28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : डिग्री कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई बंद करना छात्रों के साथ अन्याय – एसयूसीआइ

घाटशिला : मार्क्सवाद- लेनिनवाद चिंतन धारा अध्ययन केंद्र में चार दिवसीय शिक्षण शिविर

घाटशिला.

घाटशिला के मार्क्सवाद-लेनिनवाद शिवदास चिंतन धारा अध्ययन केंद्र में 11 जून से चार दिवसीय उत्तर भारत क्षेत्रीय राजनीतिक शिक्षण शिविर चल रहा है. इसमें एसयूसीआइ (कम्युनिस्ट) के सर्वभारतीय महासचिव कॉमरेड प्रभाष घोष मुख्य वक्ता और मुख्य संचालक शामिल हैं. शिविर में झारखंड की मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों पर विशेष बैठक हुई. इसमें डिग्री कॉलेजों से इंटर की पढ़ाई को समाप्त करने के हालिया फैसले पर गंभीर चिंता जतायी गयी. वक्ताओं ने कहा कि इस निर्णय से हजारों छात्रों और सैकड़ों शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मचारियों का भविष्य अधर में है. एसयूसीआइ (कम्युनिस्ट) और छात्र संगठन एआइडीएसओ ने फैसले का कड़ा विरोध जताया है. संगठन का कहना है कि बिना वैकल्पिक व्यवस्था किये ऐसे तुगलकी फरमान छात्रों और शिक्षकों के साथ अन्याय है.

छात्रों और शिक्षकों के हक के लिए होगा आंदोलन

उल्लेखनीय है कि पूर्व में रांची में इसी मुद्दे को लेकर एआइडीएसओ ने प्रदर्शन किया था. सरकार से आश्वासन मिला था कि फिलहाल ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया जायेगा. अब वही निर्णय लेकर जनता के साथ विश्वासघात किया गया है. पार्टी और छात्र संगठन ने ऐलान किया है कि वे इस अन्याय के खिलाफ बड़े आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट कहा है कि वे चुप नहीं बैठेंगे. वैकल्पिक समाधान होने तक छात्रों और शिक्षकों के हक के लिए संघर्ष करते रहेंगे. मौके पर कॉमरेड सोमेन बोस पालित ब्यूरो मेंबर, कॉमरेड सपन घोष, कॉमरेड सत्यवान, कॉमरेड राबिन समाजपति, कॉमरेड शंकर घोष सेंट्रल कमिटी, अशोक सामंतों सेंट्रल कमेटी, अरुण सिंह, प्रताप शामल, शंकर दासगुप्ता, कॉमरेड तरुण मंडल, सौरभ घोष, समर महतो, सुमित राय, सोहन महतो, सुबोध कुमार महाली, लक्ष्मी मुंडा शमशुल आलम आदि उपस्थित थे.

देश के विभिन्न राज्यों से 1000 से अधिक प्रतिनिधि ले रहे हिस्सा

शिविर में देश-विदेश की समसामयिक परिस्थितियों, किसानों-मजदूरों पर अत्याचार, केंद्र और राज्य सरकारों की जन विरोधी नीतियों सहित मार्क्सवादी दर्शन, ऐतिहासिक भौतिकवाद, द्वंद्वात्मक भौतिकवाद और समाजशास्त्र जैसे विषयों पर मंथन हो रहा है. शिविर में झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड, पंजाब, गुजरात और छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों से 1000 से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel