पटमदा. डिमना लेक में सोमवार शाम को छह छात्र नहाने के लिए गये थे. नहाने के दौरान दो छात्र प्रतीक रजक (15) व नितिन गोराई (19) डूब गये थे. दोनों छात्रों का शव सोमवार देर रात नहीं मिला था. काफी खोजबीन के बाद मंगलवार दोपहर में सोनारी व बोड़ाम के गोताखोरों ने दोनों छात्रों के शव को लेक से बाहर निकाला. पहले प्रतीक रजक फिर नितिन का शव बाहर निकाला गया. दोनों का शव घाट से करीब 50 फीट की दूरी पर 20 फीट गहरे पानी से निकाला गया. शव बाहर आते ही प्रतीक व नितिन के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. दोनों के परिजन शव से लिपटकर रोने लगे. कुछ देर बाद पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बांगुड़दा हाइस्कूल के शिक्षक हैं प्रतीक के पिता :
प्रतीक के पिता जयंत रजक आदिवासी प्लस टू हाइस्कूल बांगुड़दा में शिक्षक हैं. वे कमलपुर थाना के बांगुड़दा गांव निवासी हैं. प्रतीक रजक आरबीएस स्कूल डिमना में कक्षा 9वीं का छात्र था. पिता जयंत रजक ने बताया कि प्रतीक बड़ा बेटा था.मानगो में चाय की दुकान चलाते हैं नितिन गोराई के पिता :
मृतक नितिन गोराई के पिता शिबू गोराई मानगो में चाय की दुकान चलाते हैं. नितिन अपने मामा मंटू गोराई के यहां रहकर चांडिल पॉलिटेक्निक कॉलेज मेंपढ़ाई करता था. वह गर्मी की छुट्टी में अपना घर मानगो की रामकृष्णा कॉलोनी आया था. पिता की आर्थिक स्थिति कमजोर रहने के कारण वह अपने मामा के घर चांडिल में रहकर पढ़ाई कर रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है