घाटशिला. घाटशिला के बड़ाजुड़ी सरस्वती शिशु मंदिर में सोमवार को वार्षिक उत्सव आयोजित हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन अध्यक्ष सत्यनारायण जैन, मुख्य अतिथि वारंट ऑफिसर सह शौर्य चक्र विजेता मोहम्मद जावेद, संरक्षक प्रेम कुमार गुप्ता, जिप सदस्य देवयानी मुर्मू, समिति के सदस्य डॉ सुनीता देवदूत सोरेन, प्रखंड प्रमुख सुशीला टुडू, पंसस छाया रानी साव, कृति सिंह, राजेश जैन, सुरेश चौहान, उदय शंकर प्रसाद, सचिव प्रवीण कुमार अग्रवाल, प्रधानाचार्य लखन लाल करमाली व मुसाबनी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य रूमी सरकार, केन्दाडीह शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य अर्ध कुमार ने दीप प्रज्वलन व वंदना चित्र पर पुष्प अर्पण कर किया. विद्यालय के भैया-बहनों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, मनमोहक नृत्य से उपस्थित जनों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम में लगभग 350 से अधिक अभिभावक व ग्रामीण शामिल हुए. मुख्य अतिथि मोहम्मद जावेद ने शिशु मंदिर की संस्कारयुक्त शिक्षा की सराहना की. विद्यालय अध्यक्ष, सचिव व प्रधानाचार्य ने विद्या भारती की शिक्षा पद्धति पर प्रकाश डालते हुए इसे भारतीय संस्कृति आधारित आदर्श विद्यालय बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है