बहरागोड़ाबहरागोड़ा के टीपीएस डीएवी पब्लिक स्कूल में बुधवार को टॉपर विद्यार्थियों व अभिभावकों को सम्मानित किया गया. प्राचार्य मुकेश कुमार ने टॉपरों को उनके नाम पर पेड़ सौंपा. 10वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 91 विद्यार्थी थे. इसमें टॉपर मोनालिसा बेहरा 96.4 प्रतिशत, दूसरा डिंपल बेहरा व स्नेहा सोम 94.6 प्रतिशत तथा तीसरा जागृति बारिक ने 93.6 प्रतिशत अंक हासिल किया है. गौरतलब हो कि 90 प्रतिशत से अधिक प्राप्त करने वालों की संख्या 12 रही. बारहवीं कक्षा में पांच छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया.
समर कैंप का समापन, क्रिकेट में ऋग सदन विजेता:
स्कूल में बुधवार को समर कैंप का समापन हुआ. मौके पर चारों सदनों के बीच मैत्री क्रिकेट मैच हुआ. इसमें ऋग सदन विजेता रहा. कला शिक्षक सुरजीत साव ने कागज से तरह तरह-तरह के हुनर का प्रदर्शन किया. छात्रों ने फूल, फल और सजावट के सामानों से हस्त कला दिखायी. संगीत में तरह-तरह के वाद्य यंत्र बजाया. प्राचार्य मुकेश कुमार ने कहा कि हर वर्ष छात्रों के लिए कुछ न कुछ नयापन लाने की कोशिश रहती है. इससे छात्रों में बौद्धिक और मानसिक क्षमता का विकास होता रहेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है