गालूडीह. सालबनी स्थित स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन में बुधवार को विज्ञान प्रदर्शनी लगायी गयी. इसमें बीएड प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-26 और डीएलएड के प्रथम व तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने कुल 15 ग्रुप में बंटकर भाग लिया. मुख्य अतिथि कोल्हान विवि के भौतिक विज्ञान के एचओडी सह आइक्यूएसी के कॉर्डिनेटर डॉ संजय कुमार गोराई रहे. उन्होंने दीप जलाकर व फीता काट कर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. कॉलेज के चेयरमैन डॉ सुब्रत कुमार विश्वास, प्रबंधन प्रतिनिधि तन्मय सिंह सोलंकी व प्राचार्या डॉ शुभ्रा पालित और प्राध्यापक- प्राध्यापिका ने प्रदर्शनी को अवलोकन करते हुए विद्यार्थियों से प्रश्न पूछे.
चेयरमैन डॉ सुब्रत विश्वास ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी से छात्रों को अपने रचनात्मक विचारों को दिखाने का मौका मिलता है. उनके वैज्ञानिक कौशल का विकास होता है. डॉ संजय कुमार गोराई ने विद्यार्थियों से हमेशा रचनात्मक सोच रखने की सलाह दी. विद्यार्थी हमेशा कुछ नया करने की सोचें और अपनी ऊर्जा लगायें. आज इनोवेशन का जमाना है. उन्होंने हर क्षेत्रों में नवाचार को बढ़ावा देने की जरूरत पर बल दिया.रामकृष्णन ग्रुप को मिला पहला पुरस्कार
विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. प्रथम पुरस्कार वीआर रामकृष्णन ग्रुप बीएड, द्वितीय पुरस्कार डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ग्रुप बीएड और तृतीय पुरस्कार विक्रम साराभाई समूह बीएड को मिला. सीवी रमन समूह बीएड, रामानुजन समूह बीएड व बीरबल सहानी समूह डीएलएड को चतुर्थ, पांचवां और छठा स्थान प्राप्त हुआ. संचालन प्राध्यापक अनूप कुमार ठाकुर ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है