धालभूमगढ़.
नरसिंहगढ़ प्लस टू उच्च विद्यालय के 10वीं व 12वीं परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के प्रोत्साहन के लिए शुक्रवार को सम्मान समारोह आयोजित हुआ. इसका उद्घाटन बीडीओ बबली कुमारी, सीओ समीर कच्छप व एसएमसी अध्यक्ष डॉ तपन कुमार गोराई ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. बीडीओ व सीओ ने छात्रों से कहा कि आगे की पढ़ाई में भविष्य चुनने की बारी है. अब उन्हें विद्यालय का माहौल नहीं मिलेगा, बल्कि बदले हुए माहौल में खुद के निर्णय पर आगे की राह तय करनी होगी. समारोह में अवर निरीक्षक धीरज मिश्र, ग्राम प्रधान विशाल चंद्र नामाता, पंसस प्रदीप कुमार राय, टिंकू गुप्ता, शिक्षक अंबिका दास और विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉ तपन कुमार गोराई ने अपने विचार रखे. अतिथियों ने विद्यार्थियों को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. मंच संचालन मुकेश कुमार महतो ने किया. कार्यक्रम में बाल संसद के सदस्य सरिया खातून, रोशनी खातून, महिमा मिश्र, संगीता महतो, शालू झा, अफ़सा फिरदोस, शिक्षक सुदीप कुमार, रमन मिश्रा, सुकुमार महाता, रुमकी सिन्हा, लक्ष्मी रानी पाल, संचिता सिंह महापात्र आदि का योगदान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है