गालूडीह. घाटशिला प्रखंड के सालबनी स्थित स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने शनिवार को वृद्धाश्रम का भ्रमण किया. सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक विद्यार्थी और शिक्षक मानगो के फुरीडा वृद्धा आश्रम में रहे. यह कार्यक्रम कॉलेज के सामुदायिक सेवा-शिक्षण के तहत आयोजित किया गया. इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को बुजुर्गों की भावनात्मक, सामाजिक व शारीरिक आवश्यकताओं के प्रति जागरूक करना रहा. कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के अध्यक्ष सुब्रतो कुमार विश्वास के मार्गदर्शन में हुआ. प्राचार्या डॉ शुभ्रा पालित, आइक्यूएसी समन्वयक अमित जाना, सहायक प्राध्यापिका कुमारी प्रियंका, सहायक प्राध्यापक सुंदरम प्रियदर्शी समेत कॉलेज के सभी शिक्षक व छात्र-छात्राएं शामिल हुए. छात्र-छात्राओं ने बुजुर्गों के जीवन के अनुभवों से सीखा. स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन के अध्यक्ष ने कहा कि भविष्य में इस प्रकार की सेवा गतिविधियों के माध्यम से समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को हम निभाते रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है