चाकुलिया.
चाकुलिया की बर्डीकानपुर-कालापाथर पंचायत में ग्रामीणों की बहु प्रतीक्षित मांग पर कालापाथर-बर्डीकानपुर सड़क बन रही है. इस सड़क पर पुलिया निर्माण के लिए संवेदक ने लगभग तीन माह पहले गड्ढा खोदा था, लेकिन पुलिया निर्माण नहीं हो सका. इस बीच बारिश होने से गड्ढा में पानी भर गया है. ऐसे में बच्चे खेतों में कीचड़ से होकर स्कूल जा रहे हैं. लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. मुखिया कान्हूराम हांसदा ने बताया कि विभाग भी सुधि लेने के लिए नहीं पहुंच रहा है. उन्होंने कहा कि संवेदक को पुलिया निर्माण के लिए गड्ढा खोदने से पहले बाइपास सड़क का निर्माण करना था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. उन्होंने विभाग से आग्रह किया है कि बाइपास सड़क को दुरुस्त कराया जाये, जिससे कि बच्चों को स्कूल जाने में तथा ग्रामीणों को बैंक जाने में परेशानी नहीं उठाना पड़े.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है