30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : विद्यार्थियों को यूरेनियम के महत्व की जानकारी दी गयी

यूसिल नरवा पहाड़ माइंस प्रबंधन द्वारा परमाणु ऊर्जा विभाग के 70वें वर्ष पर डीएइ से संबंधित सभी विभागों में प्लेटिनम जुबली समारोह मनाया

नरवा. यूसिल नरवा पहाड़ माइंस प्रबंधन द्वारा परमाणु ऊर्जा विभाग के 70वें वर्ष पर डीएइ से संबंधित सभी विभागों में प्लेटिनम जुबली समारोह मनाया जा रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को यूसिल नरवा पहाड़ माइंस द्वारा पीएम श्री उउवि तथा उउवि डोमजुड़ी में प्लेटिनम जुबली मनाया गया. इस मौके पर 100 स्कूली बच्चों को यूरेनियम की महत्ता व उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गयी. मुख्य अतिथि भाभा अनुसंधान केंद्र के एस सिंह व कार्यक्रम के सह संयोजक डॉ पीके अधिकारी ने रेडिएशन, उसके प्रभाव, उपयोग व महत्व के बारे विस्तार से जानकारी दी. कहा कि जनसंख्या बढ़ रही है. ऊर्जा की आवश्यकता भी बढ़ रही है. कोयला समाप्ति की ओर बढ़ रही है. इसको ध्यान में रखते हुए कोयले से बन रही ऊर्जा के विकल्प के रूप में यूरेनियम से ऊर्जा उत्पादन के लिए न्यूक्लियर रिएक्टर से ऊर्जा बनाने का काम चल रहा है. इस मौके पर बच्चों को इनफॉरमेशन सेंटर ले जाया गया. यहां तस्वीर व मॉडल के माध्यम से यूरेनियम ओर से यूरेनियम केक बनाने तथा न्यूक्लियर रिएक्टर से ऊर्जा उत्पादन की प्रक्रिया से अवगत कराया गया. मौके पर नरवा पहाड़ माइंस एवं भाभा अनुसंधान केंद्र के अधिकारी एस सिंह, डॉ पीके अधिकारी, खोमराज परगनिया, एमके सिंह, जीजीवीएलएन मूर्ति आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel