23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhu News : उमवि व आंगनबाड़ी के सबमर्सिबल पंप, तार की चोरी, जलापूर्ति ठप

मुसाबनी : स्कूल और आंगनबाड़ी के बच्चे पेयजल के लिए परेशान

मुसाबनी. फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत के सोमायडीह गांव के उमवि व आंगनबाड़ी केंद्र के सबमर्सिबल पंप, स्टार्टर, तार आदि की चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार, यहां चोरों ने जल जीवन मिशन की पानी टंकी के सबमर्सिबल में लगे बिजली तार की भी चोरी कर ली है. वहीं, पानी टंकी के सबमर्सिबल पंप को चोर नहीं ले जा पाये. विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र के सबमर्सिबल चोरी हो जाने से स्कूली बच्चों व आंगनबाड़ी केंद्र के छोटे-छोटे बच्चों को पेयजल की परेशानी हो रही है. इसके साथ ही पानी टंकी का तार चोरी हो जाने से टोला में जलापूर्ति ठप हो गयी है. इससे ग्रामीणों को पेयजल संकट झेलना पड़ रहा है.

चोरी की घटना से ग्रामीणों में रोष, दोषी को दंडित करने का निर्णय

जानकारी के अनुसार, 15-16 अप्रैल की रात को चोरी की घटना हुई है. दो दिनों की छुट्टी के बाद स्कूल खुलने पर सबमर्सिबल की चोरी होने की जानकारी मिली. विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने जादूगोड़ा थाना में घटना की लिखित सूचना देकर आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. चोरी की घटना से ग्रामीणों में रोष है. ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान सिलू टुडू की अध्यक्षता में बैठक कर ग्रामीण स्तर पर मामले की जांच के लिए एक जांच दल का गठन कर दोषी की पहचान कर सामाजिक स्तर पर दंडित करने के साथ-साथ दोषी को थाना को सुपुर्द करने का निर्णय लिया. बैठक में पंचायत के मुखिया पोरमा बानरा, जगन्नाथ टोपनो, सानगी बानरा, मंगल किस्कू समेत कई ग्रामीण महिला- पुरुष उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel