24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न

झारखंड शिक्षा विभाग और झारखंड परियोजना के संयुक्त तत्वावधान में पोटका प्रखंड के तिरिलडीह हाई स्कूल में सुब्रतो कप अंडर-17 बालक-बालिकाओं का फुटबॉल प्रतियोगिता बुधवार को संपन्न हुआ.

पोटका.

झारखंड शिक्षा विभाग और झारखंड परियोजना के संयुक्त तत्वावधान में पोटका प्रखंड के तिरिलडीह हाई स्कूल में सुब्रतो कप अंडर-17 बालक-बालिकाओं का फुटबॉल प्रतियोगिता बुधवार को संपन्न हुआ. प्रतियोगिता के तहत बालकों के 15 व बालिकाओं की 6 टीमों ने भाग लिया. यहां बालकों के फुटबॉल प्रतियोगिता में उउवि शंकरदा की टीम ने उवि तिरिलडीह को हराकर विजेता बनी. जबकि तृतीय पुरस्कार उउवि तिलाइझोर की टीम को मिला. वहीं बालिका वर्ग में उमवि नागा की टीम विजेता और उवि गितिलता की टीम उपविजेता बनी. तृतीय पुरस्कार उत्क्रमित प्लस टू विद्या निकेतन उवि हल्दीपोखर की टीम रही. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुखिया अमृत माझी व विशिष्ट अतिथि के रूप में बीपीओ जयश्री बोइपाई उपस्थित थी. यहां प्रथम स्थान पाने वाली टीम जिला स्तर में अपना प्रतिनिधित्व 2 जुलाई को जमशेदपुर के टिनप्लेट मैदान में करेगी. प्रतियोगिता को सफल बनाने में दशरथ सरदार, वीर प्रताप मुर्मू, सिद्धु किस्कु, शशिकांत सिंह, राजेश कुमार त्रिपाठी, सुबोध कुमार आदि ने योगदान दिया.

तेंतला में देवेन मेमोरियल क्लब की ओर से फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न

हाता.

तेंतला फुटबॉल मैदान में स्व देवेन सरदार की 12वीं पुण्यतिथि पर फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को किया गया. प्रतियोगिता में 16 टीमों ने भाग लिया. फाइनल में जेएसटी झारसुगोड़ा (रांगा स्पोर्टिंग) ने स्लो ब्वॉयज चाकड़ी को दो गोल से हराकर विजेता बना. प्रतियोगिता में तृतीय पुरस्कार नाचोसाई और चतुर्थ पुरस्कार राज स्पोर्टिंग को मिला. विदित हो कि क्षेत्र के बेहतर खिलाड़ी रहे देवेन सरदार की पुण्यतिथि पर प्रतिवर्ष देवेन मेमोरियल क्लब तेंतला-चारडीहा द्वारा एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. पुरस्कार वितरण समारोह में विधायक संजीव सरदार की अनुपस्थिति में ग्राम प्रधान शत्रुघ्न सरदार ने पुरस्कार वितरण किया. मौके पर स्थानीय मुखिया अमृत माझी, रांगा सरदार, जगन्नाथ गोप, इंद्र सरदार, जयवंत सरदार, मंटू भूमिज आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel