पोटका.
विधायक संजीव सरदार की पहल पर गंगा मेमोरियल अस्पताल शंकोसाई मानगो की ओर से एक दिवसीय नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन अगामी 8 जून को किया जायेगा. यह शिविर सुबह 9 बजे से 3 बजे तक तेंतला पंचायत भवन में लगाया जायेगा. यह जानकारी कार्यक्रम के प्रभारी सह तुड़ी के ग्राम प्रधान श्याम चरण सरदार ने शुक्रवार को तेंतला में दी. श्री सरदार ने बताया कि जमशेदपुर के जाने माने सर्जन डॉ नागेंद्र सिंह की देखरेख में आयोजित शिविर में दस से अधिक चिकित्सक अपनी सेवा देंगे. जहां सभी मरीजों को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ दवा भी दी जायेगी. शिविर में ईसीजी, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर एवं ब्लड ग्रुप आदि की जांच की जायेगी.
उन्होंने कहा कि विधायक संजीव सरदार की पहल पर डॉ नागेंद्र सिंह द्वारा अपनी मां गंगा देवी की स्मृति में इस शिविर का आयोजन किया जाता है. इस शिविर में एक हजार मरीजों की स्वास्थ्य जांच का लक्ष्य रखा गया है. सौ से अधिक मरीजों के नि:शुल्क ऑपरेशन का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिये प्रचार प्रसार शुरू कर दिया गया है. जरूरतमंद लोग मोबाइल संख्या : 7004525280, 7992330828, 6202349189 पर संपर्क कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. पत्रकार वार्ता में संजय सरदार, शिव कुमार, अनुप गुप्ता, कृष्णा सिंह सरदार, फूलचांद सरदार, प्रोरंजन सरदार, नरसिंह सरदार, मूरती गोप उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है