पटमदा.
पटमदा इंटर कॉलेज जाल्ला में छात्र -छात्राओं को टाटा मोटर्स अप्रेंटिसशिप की जानकारी टाटा मोटर्स के प्रोजेक्ट पदाधिकारी कल्याण भकत ने दी. भकत ने कहा कि दो साल का अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग कोर्स में 18 से 23 साल के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. उनकी शैक्षणिक योग्यता 12वीं कक्षा में 50 प्रतिशत से अधिक अंक या 2 साल का आइटीआइ होना चाहिए. इस दौरान प्रशिक्षुओं को प्रतिमाह 12168 रुपए की छात्रवृत्ति, कैंटीन और आने-जाने की सुविधा, सेफ्टी जूते, यूनिफॉर्म, पीपीइ किट व 18 दोनों की सालाना छुट्टी वर्ग की सुविधा मिलेगी. उम्मीदवारों का चयन मौखिक परीक्षा और इंटरव्यू के बाद होगा. इसमें शामिल होने के लिए 10वीं और 12वीं का ओरिजिनल डॉक्यूमेंट और बायोडाटा लेकर जमशेदपुर के टेल्को स्थित एमटीसी (नियर शिक्षा निकेतन) में पहुंचना है. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य अरुण कुमार ने बताया कि आज के इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को काफी महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है