बहरागोड़ा
.पोषण अभियान योजना के तहत अरुणाचल प्रदेश की राज्य स्तरीय टीम ने शुक्रवार को पूर्वी सिंहभूम के बहरागोड़ा प्रखंड स्थित पाथरा पंचायत के नाकदोहा और पांकीसोल आंगनबाड़ी केंद्रों का भ्रमण किया. टीम ने केंद्रों की आधारभूत संरचना, साफ-सफाई, पोषण वाटिका, बिजली, पानी और शौचालय की व्यवस्था देखी. टीम ने प्री-स्कूल किट, रेडी-टू-इट सामग्री का वितरण, खाद्य विविधता और लाभुकों की पोषण स्थिति की समीक्षा की. पोषण ट्रैकर ऐप में दर्ज लाभुकों के वजन और ऊंचाई के आंकड़े 100 प्रतिशत सही पाये गये. साथ ही, टीकाकरण की व्यवस्था और वहां मौजूद गर्भवती व धात्री लाभुकों से टीम ने बातचीत की. लाभुकों से संवाद के माध्यम से केंद्रों की कार्यप्रणाली की सराहना की. टीम ने सेविकाओं और सहायिकाओं के कार्यों की प्रशंसा की. प्रशासनिक अधिकारियों के निरंतर पर्यवेक्षण को भी सराहा. इस दौरान अरुणाचल के आइसीडीएस की डिप्टी डायरेक्टर चादन तांगबेज, स्टेट को-ऑर्डिनेटर अमित कुमार सिंह, कंसल्टेंट सुशील कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी पूर्वी सिंहभूम संध्या रानी, अंचल अधिकारी सह बाल विकास परियोजना पदाधिकारी बहरागोड़ा राजा राम सिंह मुंडा, पाथरा पंचायत के मुखिया राधी मुर्मू, पंचायत समिति सदस्य गौतम कुमार मन्ना व महिला पर्यवेक्षिका उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है