26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : बच्चों को स्कूल ले जा रहे टेंपो चालक की हार्टअटैक से मौत

सोनाहातू पंचायत के अंधारिया गांव के रहने वाले थे बंकिम महतो

चाकुलिया. चाकुलिया की सोनहातू पंचायत के अंधारिया गांव निवासी बंकिम महतो (56) का सोमवार सुबह हार्टअटैक से निधन हो गया. मौत से पहले बंकिम ने कई बच्चों की जान जाने से बचा ली. दरअसल बंकिम महतो टेंपो चालक थे. वे अपनी टेंपो स्वयं चलाते थे. मालकुंडी पंचायत स्थित कांटाबनी से बच्चों को टेंपो में बैठाकर प्रतिदिन बंकिम चाकुलिया शांति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ले जाया करते थे. हमेशा की तरह सोमवार की सुबह भी कांटाबनी से बच्चों को अपने टेंपो पर बिठाकर बंकिम चाकुलिया जा रहे थे. इसी बीच उन्हें हार्टअटैक आ गया. तबीयत खराब होता देख बंकिम कांटाबनी से अंधरिया तक पहुंचे. अपने घर के समीप पहुंचकर बंकिम ने अपने बेटे को तबीयत खराब होने की जानकारी दी. बच्चों के अभिभावकों को भी सूचना दे दी गई. जिसके बाद बंकिम के परिजन आनन-फानन में बंकिम को लेकर घाटशिला स्थित स्वर्णरेखा नर्सिंग होम पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अभिभावक अपने बच्चों को अंधरिया से अपने साथ वापस लेते गए. अभिभावकों ने इस घटना पर दुख जताया. कहा कि बंकिम ने मरते दम तक बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ नहीं किया. यदि इस हालत में बच्चों को लेकर और कुछ दूर चले जाते तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel