25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : चुनाव के बाद बंद हुई मंईयां योजना की राशि, बीडीओ से शिकायत की

धालभूमगढ़ ब्लॉक में पहुंचीं मोहलीशोल व जुगीशोल की महिलाएं

धालभूमगढ़.

बीते कई माह से मंईयां सम्मान योजना की राशि नहीं मिलने से आक्रोशित मोहलीशोल व जुगीशोल की महिलाएं सोमवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचीं. बीडीओ से मिलकर सम्मान राशि बैंक खाते में नहीं आने की शिकायत की. मौके पर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष शतदल गिरि व भूतेश पंडित ने कहा कि इस संबंध में बीडीओ से वार्ता हुई है. इसके अनुसार, भौतिक सत्यापन का कार्य पूरा होने के बाद महिलाओं के खाते में सम्मान राशि की रकम आयेगी. मोहलीशोल की श्रावणी पंडित ने बताया कि विधानसभा चुनाव के बाद उन्हें 2500 की राशि प्राप्त हुई थी. उसके बाद से उनके खाते में कोई राशि नहीं आयी है. प्रज्ञा केंद्र व प्रखंड कर्मियों से पूछे जाने पर सही ढंग से जवाब भी नहीं मिलता है.

अगली किस्त में सभी के खाते में आयेगी राशि

इस संबंध में बीडीओ बबली कुमारी में बताया कि मोहलीशोल व जुगीशोल की महिलाओं के भौतिक सत्यापन के लिए जिला से सूची आयी थी. सूची के आधार पर सभी महिलाओं के खाते व अन्य अभिलेखों का भौतिक सत्यापन कर सूची जिला को भेज दी गयी है. अगली किस्त में सभी की राशि उनके खाते में पहुंच जायेगी. मौके पर श्रावणी पंडित, मोनी उस्ताद, पूजा दास, झरना कैवर्त, राखी दास, इशा दास, ज्योत्स्ना पंडित, रुम्पा पाल, मुक्ता दास, बेबी गोप, शकुंतला गोप, आरती गोप, सुजाता मुर्मू, पुतुल सोरेन, जुगिशोल की शाहिदा परवीन, फरजाना खातून उपस्थित थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel