मुसाबनी.
मुसाबनी थाना क्षेत्र के सोनागाढ़ा गांव के समीप सुवर्णरेखा नदी से शुक्रवार को युवक का शव बरामद किया गया. ग्रामीणों ने लाश को नदी में देखकर इसकी सूचना मुसाबनी थाना को दी. मुसाबनी थाना के एसआइ बिल्कन बागे, एएसआइ विकास कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से नदी से लाश को बाहर निकाला. सूचना पाकर जादूगोड़ा थाना पुलिस भी पहुंची और लाश को कब्जे लेकर ले गयी. मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को नहाने के क्रम में गुर्रा नदी में जादूगोड़ा के सीताडागा गांव के युवक निखिल शर्मा डूब गया था. नदी में डूबे युवक की खोज के लिए प्रशासन ने एनडीआरएफ टीम को बुलायी थी. एनडीआरएफ की टीम ने गुर्रा नदी व सुवर्णरेखा नदी के गालूडीह बराज तक युवक की तलाश की थी. सुवर्णरेखा नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण गालूडीह बराज के कुछ गेट खुले हैं. शुक्रवार की दोपहर सुवर्णरेखा नदी में ग्रामीणों ने एक लाश को देख, इसकी सूचना पुलिस को दी. घटनास्थल से 10 किमी दूर युवक की लाश मिली. नदी के तेज बहाव में लाश यहां तक बह कर आ गयी थी.वहीं परिजनों में मातम छा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है