बहरागोड़ा.
बहरागोड़ा के पाटपुर, बोरागाड़िया, दरखुली, साकरा, बेंदा समेत कई जगह में 27 जून को रथयात्रा निकाली जायेगी. इसकी तैयारियों में कमेटियां जुटी हैं. रथ का निर्माण और मंदिर की रंगाई- पुताई हो रही है. पाटपुर गांव में जगन्नाथ मंदिर जाने वाली सड़क किनारे नाली नहीं होने के कारण बरसात का पानी बह रहा है. इसी सड़क से रथ यात्रा निकाली जाती है. ऐसी स्थिति में श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के दिनों में सड़क से पार करना काफी मुश्किल हो जाता है. समस्या को लेकर सांसद, विधायक, जिला परिषद को कई बार अवगत करा चुके हैं. इस दिशा में पहल नहीं हुई है. हर साल पंचायत जनप्रतिनिधि व प्रखंड प्रशासन की ओर से गड्ढों में मिट्टी डालकर मरम्मत की जाती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है