24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : पोटका में धूमधाम से निकाली गयी रथयात्रा

पोटका प्रखंड के बड़ा हाड़ियान, खैरपाल एवं भेलाईडीह में शुक्रवार को धूमधाम से प्रभु जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली गयी.

कोवाली.

पोटका प्रखंड के बड़ा हाड़ियान, खैरपाल एवं भेलाईडीह में शुक्रवार को धूमधाम से प्रभु जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली गयी. रथयात्रा जगन्नाथ मंदिर से शुरू होकर मौसीबाड़ी बाजे गाजे संग जुलूस के साथ पहुंची. महाप्रभु का रथ खींचने के लिए भक्तों में होड़ लगी रही. जय जगन्नाथ के जयकारे से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया. भक्तों द्वारा रथ खींचने के दौरान पूरे मार्ग में जय जगन्नाथ के उदघोष से माहौल भक्तिमय बना रहा. रथयात्रा शांतिपूर्ण आयोजन के लिए कोवाली थाना प्रभारी धनंजय पासवान दलबल के साथ तैनात रहे. इस अवसर पर बड़ा हड़ियान में पुजारी उपेंद्रनाथ दास, श्रीपति राउत, संजीत पुरान, शिवशंकर दास, सत्यरंजन दास, कुंज बिहारी ज्योतिषी, प्रकाश चन्द्र ज्योतिषी, अयोध्या खाड़वाल, मलय खाड़वाल, बाबाजी राउत, रंजीत प्रधान के अलावा खैरपाल में अनादि राणा, तारिणी राणा, कान्हु बेरा, माणिक राणा, मनोरंजन मिश्र, विवेकानंद भट्टामिश्रा, डीजेन दास, राजकुमार साव ,पीकू मिश्र, गौरंगों साव, दया महापात्र, शिव दीक्षित, अरविंद पाल, नौनिगोपाल दास, मलय, सनत राणा, केदारनाथ पांडा नंदू पाल आदि मौजूद थे.

जय जगन्नाथ के जयकारे से गूंजा जादूगोड़ा

यूरेनियम नगरी जादूगोड़ा में भगवान श्री जगन्नाथ की रथयात्रा शुक्रवार को पूरे श्रद्धा, भक्ति और धूमधाम से निकाली गयी. जय जगन्नाथ के जयकारे से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया. रथयात्रा यूसिल कॉलोनी स्थित जगन्नाथ मंदिर से शुरू हुई. रथ में भगवान जगन्नाथ अपने भ्राता बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ रथ पर सवार होकर मौसीबाड़ी के लिए प्रस्थान किए. हजारों श्रद्धालु इस पावन यात्रा में शामिल हुए. रथ खींचने के लिए श्रद्धालुओं में होड़ मची रही. बैंड बाजे और कीर्तन की मधुर धुन पर श्रद्धालु झूमते-नाचते चल रहे थे. जगह-जगह पर पुष्प बारिश कर रथ का स्वागत किया गया. सामाजिक संगठनों द्वारा श्रद्धालुओं के बीच शरबत और प्रसाद वितरण किया गया. रथ यात्रा कॉलोनी के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए मौसी बाड़ी पहुंची. संघ के ददन पंडित ने कहा कि 28 जून से 5 जुलाई तक मौसीबाड़ी में भंडारे का आयोजन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel