बहरागोड़ा.
बहरागोड़ा प्रखंड की पाथरा पंचायत स्थित नागदोहा निवासी समीर सोरेन के 16 माह के पुत्र मनोज सोरेन के चेहरे पर सोमवार की दोपहर को कुत्ता ने काट लिया. बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन उसे तत्काल बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाये. स्वास्थ्य केंद्र में एंटी रेबीज इंजेक्शन नहीं था. ऐसे में उसे रेफर कर दिया गया. सूचना पाकर भाजपा नेता सौमित्र ओझा व युवा नेता चंदन सीट पहुंचे. सिविल सर्जन से बात कर बहरागोड़ा में जल्द इंजेक्शन उपलब्ध कराने की मांग की. जानकारी के अनुसार, बच्चा अपने आंगन में खेल रहा था. कुत्ता ने काट लिया. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि जिला में कई दिनों से इंजेक्शन नहीं है. उन्होंने बताया कि सोमवार शाम तक इंजेक्शन आने की संभावना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है