बहरागोड़ा.
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और सेना के शौर्य के समर्थन में शनिवार को बहरागोड़ा भाजपा कार्यालय से तिरंगा यात्रा निकाली गयी. यह मुख्य बाजार होते हुए थाना चौक पर संपन्न हुई. सैनिकों के पराक्रम को दर्शाती तख्तियां और राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लेकर लोग शामिल हुए. मौके पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी समेत नागरिक, बुद्धिजीवी, महिलाएं व भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम्, पाकिस्तान मुर्दाबाद और वीर सैनिकों के पराक्रम को समर्पित नारे गूंजते रहे. मौके पर भाजपा नेता डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि तिरंगा यात्रा भारतीय सेना के सम्मान में आयोजित हुआ है. भारतीय सेना ने शौर्य व पराक्रम के साथ पाकिस्तान के आतंकी अड्डों को नेस्तनाबूद किया. पाकिस्तान के एयरबेस को तबाह किया. इससे सभी देशवासी गौरवान्वित हैं. डॉ गोस्वामी ने कहा कि पाकिस्तान अपने नापाक हरकतों से बाज आये, अन्यथा दुनिया के मानचित्र से उसका अस्तित्व मिट जायेगा. मौके पर जिलाध्यक्ष चंडी चरण साव, रंजीत कुमार बाला, सुमन कल्याण मंडल, बाप्तु साव, कुमार गौरव पुष्टि, श्रीवत्स घोष, राजकुमार कर, संजय प्रहराज, मिहिर दलाई, दीपेन मन्ना, दीपंकर साहू, प्रबीर माइती, ज्योत्सनामयी बेरा, कृष्णा पाल, बीना पात्र, मामूनी दास, काजल महाकुड़, मीता दत्त, दिवाकर शर्मा, कविंद्र कुंडू, भक्तिश्री पंडा, उत्पल पैड़ा, जगन्नाथ नायक, पिकलू घोष, चंदन शीट, देबू शीट आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है