चाकुलिया. पत्नी के ससुराल नहीं जाने पर कुआं में जहर डालने संबंधी समाचार प्रभात खबर में प्रकाशित होने पर प्रशासन हरकत में आया. घाटशिला अनुमंडल पदाधिकारी सुनील चंद्र के निर्देश पर बुधवार को चाकुलिया सीओ नवीन पूर्ति और थाना प्रभारी संतोष कुमार मटियाबांधी पंचायत के पाकुड़ियाशोल गांव पहुंचे. ग्रामीणों से पूरे मामले की जानकारी ली. ग्रामीणों ने बताया कि पति-पत्नी के विवाद में भृगुराम कर्मकार ने पूरे गांव के जीवन के साथ खिलवाड़ करने का प्रयास किया. पदाधिकारियों ने कुएं का निरीक्षण किया. कुएं के पानी का सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया.
ग्रामीणों ने मोटर की सहायता से कुएं से पानी को खाली करने की तैयारी की है. पदाधिकारियों ने रोक लगा दी. उन्होंने कहा कि पानी को निकाल कर बाहर फेंकना भी काफी खतरनाक हो सकता है. उस पानी को पीकर पशुओं की जान जा सकती है. इसके अलावा जहरीला पानी यदि किसी अन्य जलस्रोत के संपर्क में आता है, तो वह जानलेवा साबित हो सकता है. कुएं को अच्छी तरह से घेराबंदी करवा दी गयी. ग्रामीणों को वरीय पदाधिकारी के निर्देश का इंतजार करने को कहा गया. इस दौरान मुखिया जादू हेंब्रम, ग्रामीण हरिपद कर्मकार, राम कर्मकार परमेश्वर मांडी आदि उपस्थित थे.वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर कार्रवाई होगी : सीओ
अंचलाधिकारी नवीन पूर्ति ने कहा कि कुएं की घेराबंदी की गयी है. पानी का सैंपल जांच के लिए भेजा जा रहा है. वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है