मझगांव.
मझगांव के फुटबॉल स्टेडियम में सोमवार को कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष शैलेश गोप की अध्यक्षता में पार्टी की विशेष बैठक हुई. मौके पर जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास ने कहा कि संगठन शक्ति है और शक्ति का उपयोग आम जनता की भलाई के लिए करनी चाहिए. जब तक संगठन सशक्त नहीं होगा, तबतक हमलोग आम जनता के लिए लड़ नहीं पायेंगे. कांग्रेस पार्टी हमेशा से एसटी, एससी, ओबीसी वर्ग की हितैषी रही है. हमारे नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर दबाव डाला तब केंद्र सरकार ने जातीय जनगणना कराने की बात को स्वीकार की.भाजपा से सावधान रहने की जरूरत
पूर्व मंत्री देवेंद्र नाथ चांपिया ने कहा कि भाजपा हमेशा से आरक्षण विरोधी रही है. इनलोगों के खाने के दांत अलग और दिखाने के अलग होते हैं. यह लोग किसी गरीब की भलाई नहीं करते. ये लोग अंबानी, अडानी सरीखे उद्योगपतियों के ही काम करते हैं. जनता को सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ठगने का काम करती है. इनसे सावधान रहने की जरूरत है.बैठक में ये थे उपस्थित
बैठक का संचालन प्रखंड महासचिव जगन्नाथ दिग्गी ने किया. धन्यवाद ज्ञापन जिला महासचिव मासूम रजा ने किया. पुनर्गठन में प्रखंड अध्यक्ष शैलेश गोप, शाहबाज खान, प्रखंड उपाध्यक्ष मो जकाउल्लाह, मेहंदी हुसैन, पूर्व अल्पसंख्यक प्रखंड अध्यक्ष आशिक अली, पंचायत अध्यक्ष वसीम अकरम, संजय सवैंया, महासचिव जगन्नाथ दिग्गी, बृजलाल लागुरी, नंदीराम हेंब्रम, हरीश देवगम, अर्जुन चातार, गुरुचरण गोप, बबलू सिंकु, कीर्तिवास नायक, शंभू सिंकू मंडल अध्यक्ष पूर्वी भाग कमल किशोर तिरिया, पश्चिमी भाग ऋषिका सिंकु, मंडल उपाध्यक्ष पश्चिम भाग सागर पिंगुवा, पूर्व युवा प्रखंड अध्यक्ष लंबोदर देवगम, मोटाय देवगम, राजेंद्र हेंब्रम आदि उपस्थित रहेडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है