22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : घाटशिला में कांग्रेस ने निकाली संविधान बचाओ यात्रा

देश को बचाना है, तो तानाशाही सोच को हटाना होगा : आनंद बिहारी दुबे

घाटशिला.

घाटशिला के अस्वस्थ कुंज से सोमवार को कांग्रेस की संविधान बचाओ संघर्ष यात्रा निकाली गयी, जो गोपालपुर फाटक पर समाप्त हुई. इसका नेतृत्व पार्टी के मंडल अध्यक्ष कन्हैया शर्मा ने किया. इसमें कांग्रेस जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, प्रदेश सचिव काल्टू चक्रवर्ती, प्रदेश सचिव तापस चटर्जी समेत कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए. जिलाध्यक्ष ने कहा कि देश की खातिर कांग्रेस के दो प्रधानमंत्री ने जान की कुर्बानी दी. इंदिरा गांधी को दुनिया आयरन लेडी के नाम से जानती है. भाजपा उनके परिवार और शहीदों का अपमान कर रही है. राहुल गांधी जातीय जनगणना की मांग उठाते रहे हैं. भाजपा इसे राजनीति का विषय बना रही है. आदिवासी, किसान और मजदूर वर्ग के साथ कांग्रेस पहले भी थी, और आज भी उनके हक के लिए लड़ रही है. देश को बचाना है, तो तानाशाही सोच को हटाना होगा.

प्रदेश सचिव काल्टू चक्रवर्ती ने कहा कि मजदूरों को रोजगार नहीं मिल रहा. न्यूनतम मजदूरी से वंचित किया जा रहा है. मऊभंडार कारखाना पिछले 5 वर्षों से बंद है. सरकार की कोई रुचि नहीं है. प्रदेश सचिव तापस ने कहा कि देश के संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए जनता को आगे आना होगा. कांग्रेस जनता के हक और अधिकार के लिए संघर्ष करती रही है. यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर महात्मा गांधी, डॉ भीमराव आंबेडकर, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी अमर रहे के नारे लगाये. मौके पर नरेश महाकुड़, शमशाद खान, राजन बजाय, सुब्रतो दत्ता, शंकर बेहरा, सुरजीत मोहरा, सोलीन सेन, नसीमा खातून, शमशेर खान, नलिन सिंहा, शर्मिला बानो समेत कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel