गालूडीह.
हेंदलजुड़ी के ग्रामीणों ने गुरुवार को घाटशिला के एसडीओ सुनील चंद्र के कार्यालय पहुंचकर बड़ाबाबू डोमन चंद्र मरांडी को ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों ने कहा कि हेंदलजुड़ी के डांगाटांड़ में चयनित जमीन पर ही पंडित रघुनाथ मुर्मू जनजातीय विश्वविद्यालय का निर्माण किया जाये. यहां विवि निर्माण के लिए काफी पहले से जमीन चयन की प्रक्रिया चली. अब जब जमीन उपलब्ध हो गया, तो कुछ शरारती तत्व अड़ंगा डालने का प्रयास कर रहे हैं. राज्य सरकार के दिशा निर्देश पर हेंदलजुड़ी के डांगाटांड़ में ट्राइबल विवि निर्माण के लिए ग्रामसभा के माध्यम से सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया जा चुका है. अब गांव के कुछ लोग अपने राजनीतिक लाभ और स्वार्थ सिद्धि के लिए अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं. किसी का मोहरा बनकर विश्वविद्यालय निर्माण का साजिश के तहत विरोध कराया जा रहा है मौके पर धनंजय मांझी. आशीष मांझी, विकास मांझी, पार्थ सारथी रजक, बबलू धावड़िया, धनंजय रजक, सुरेश दास आदि ग्रामीण उपस्थित थे. हेंदलजुड़ी के गैर आदिवासी समाज के लोग चयनित स्थल पर ही विवि निर्माण के पक्ष में आगे आये हैं. वहीं सिर्फ एक गांव पूजा स्थल बताकर कर विरोध कर रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है