27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : सबरों के पक्का मकान का सपना हुआ चकनाचूर, आवास बनाने को मिली राशि लेकर ठेकेदार फरार

बाघुड़िया. गुड़ाझोर के सबरों को पीएम जनमन योजना से आवास मिला था

गालूडीह. घाटशिला प्रखंड की बाघुड़िया पंचायत स्थित गुड़ाझोर (केशरपुर) सबर बस्ती के सबरों का पक्का मकान का सपना अधूरा रह गया. सरकारी स्तर पर आवास मिला, लेकिन बिचौलिया राशि लेकर फरार हो गया. ऐसे में सबर परिवार झोपड़ी में रहने को विवश हैं. घाटशिला के डोभा गांव निवासी नवीन कर्मकार ने सबरों के बैंक खातों में आयी पहली किस्त की राशि 30-30 हजार रुपये लेकर फरार हो गया है. सबरों ने बताया कि नवीन कर्मकार ने आवास बनाने की बात कही. उसने पैसे ले लिये, लेकिन पीएम जनमन आवास के नाम पर आवास के लिए सिर्फ गड्ढा खोद कर छोड़ दिया.

बस्ती के सबर अब भी झुग्गी- झोपड़ियों में रहने को विवश हैं.

ग्रामीण घुटू सबर, शुकुल सबर, चेला सबर, गणेश सबर, बुधनी सबर, धीरेन सबर, कानी सबर आदि ने बताया कि उनके नाम प्रधानमंत्री जनमन आवास स्वीकृत हुए थे. इसके तहत उनके खाते में पहली किस्त की राशि 30-30 हजार रुपये आये. उक्त ठेकेदार ने आवास बनवा देने का आश्वासन दिया. मकान के लिए जमीन पर गढ्ढा खोद कर छोड़ दिया. जल्दी मकान निर्माण की बात कहकर पुराने मकान को तोड़वा दिया. वहीं सभी के खाते से पैसे लेकर फरार है. सबर लाभुक परेशान हैं. ठेकेदार को फोन स्विच ऑफ है. उसके घर जाने पर मिलता नहीं है. विभाग और प्रखंड के पदाधिकारी सबरों की समस्या पर मौन हैं.

दारीसाई, घुटिया, हलुदबनी के सबर भी परेशान

इधर, सूचना है कि दारीसाई, घुटिया, हलुदबनी की सबर बस्तियों में आवास योजना में बिचौलिया हावी हैं. सबरों के पैसा लेकर आवास अधूरा छोड़ दिया है. विभाग मौन है. उम्मीद है पिछले दिनों गठित आदिम जनजाति उत्थान मंच के पदाधिकारी इस पर संज्ञान लेंगे, तो सबरों को न्याय मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel