23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : दामोदरपुर में 10 दिनों से बिजली नहीं

बोड़ाम. विभाग व जनप्रतिनिधियों से गुहालर लगाकर थक चुके हैं ग्रामीण

बोड़ाम. बोड़ाम प्रखंड की भुला पंचायत स्थित दामोदरपुर गांव में पिछले 10 दिनों से ट्रांसफॉर्मर खराब पड़ा है. इससे गांव के 50 परिवारों को काफी परेशानी हो रही है. ग्रामीण जनक सिंह ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर खराब होने से गांव के लोगों को पीने के पानी के लिए तरसना पड़ रहा है. बिजली नहीं होने से ग्रामीणों को विभिन्न समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. शाम के वक्त बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. रात में कीड़े- मकोड़े और सांप का डर बना हुआ है. बिजली विभाग को समस्या की जानकारी दी गयी है. जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन भी सौंपा गया है. हालांकि, अबतक कोई पहल नहीं हुई है. इससे ग्रामीणों में आक्रोश है. बुधवार को ग्रामीण अजीत सिंह, नरेश सिंह, नरेन सिंह, बसंती सिंह, संतोषी सिंह, सुलोचना सिंह, गोविंद सिंह, रेबती सिंह ने खराब ट्रांसफॉर्मर के समक्ष खड़े होकर विरोझ जताया. वहीं, विभाग व जनप्रतिनिधियों की कार्यप्रणाली पर रोष जताया. ग्रामीणों ने जल्द ट्रासफॉर्मर की मरम्मत नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

लावा में लगा 100 केवी का ट्रांसफॉर्मर

पटमदा के लावा पेट्रोल पंप के समीप का ट्रांसफॉर्मर सोमवार को खराब गया था. ग्रामीणों के कहने पर समाजसेवी विश्वनाथ महतो ने इसकी सूचना उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी को व्हाट्सएप के माध्यम से दी. इसके बाद उपायुक्त ने संबंधित विभाग के जीएम व कार्यपालक अभियंता को जल्द नया ट्रांसफॉर्मर लगाने का निर्देश दिया. बुधवार को विभाग के अधिकारियों ने 100 केवी का ट्रांसफॉर्मर लावा भेज कर स्थानीय मिस्त्री के सहयोग से लगवाया. विश्वनाथ ने कहा कि इससे पूर्व भी ट्रांसफर्मर खराब हुआ था, जिसे लगाने के 5 दिन बाद ट्रांसफॉर्मर फिर खराब हो गया था. मौके पर विश्वनाथ महतो, साधु कुंभकार, विजय पंडित, ईशान चंद्र गोप, जिप सदस्य प्रदीप बेसरा, सरकार कालिंदी, मिस्त्री सुरेश रजक, सचिन दास भोला आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel