पोटका. पोटका की टांगराइन पंचायत के छोटा हड़ियान के कार्डधारियों ने गुरुवार को मुखिया असीत सरदार के नेतृत्व में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी से मुलाकात की. इस दौरान पंचायत के जन वितरण प्रणाली दुकानदार अशोवती खंडायत द्वारा खाद्यान्न वितरण में अनियमितता बरते जाने की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की. मुखिया ने बताया कि दुकानदार अशोवती खंडायत द्वारा छोटा हड़ियान के लगभग 150 कार्डधारियों के जून, जुलाई व अगस्त के खाद्यान्न का उठाव पोटका गोदाम से कर लिया गया है, इसके बावजूद कार्डधारियों से जून व जुलाई माह का फिंगरप्रिंट लेकर सिर्फ एक माह का खाद्यान्न दिया गया. इसे लेने से ग्रामीणों ने इंकार करते हुए इसकी शिकायत आपूर्ति पदाधिकारी से की थी, इसके बावजूद जविप्र दुकानदार पर ना तो कोई कार्रवाई हुई ना ही उन्हें खाद्यान्न मिला. कार्डधारियों ने दुकानदार पर आरोप लगाया कि दुकानदार द्वारा हमेशा कटौती कर अनाज दिया जाता है, इससे ग्रामीणों में भारी नाराजगी है. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की असुविधा को देखते हुए अशोवती खंडायत के दुकान से कार्डधारियों का नाम हटाकर नजदीक के दुकानदार संजय सरदार की दुकान से खाद्यान्न दिया जाये. प्रतिनिधिमंडल में पंसस रामेश्वर पात्र, वार्ड सदस्य निरासी सरदार, ग्राम प्रधान लाल बहादुर पुराण, भालू सरदार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है