मुसाबनी.
मुसाबनी में शनिवार की शाम बाहुड़ा रथयात्रा निकाली गयी. भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा संग मौसी बाड़ी से अपने मंदिर पहुंचे. जय जगन्नाथ के जयकारे के साथ विग्रह को रथ पर बैठाया गया. परंपरा के अनुसार, राजा के रूप में वीरेंद्र नाथ सिंहदेव ने नियम निभाया. रथयात्रा में झारखंड के प्रथम स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश षाड़ंगी, भाजपा नेता बाबूलाल सोरेन, एचसीएल के डीजीएम दीपक कुमार श्रीवास्तव, सीओ ऋषि केश मरांडी, समाजसेवी राम अवतार अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, भाजपा जिला महामंत्री सत्या तिवारी, मुखिया दुलाल महाली, जगरन्नाथ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ जीसी सतपति, महासचिव दिनेश साव, अरविंद यादव, अक्षय ब्रह्मा, बन बिहार पटनायक, शंभू नाथ सतपति, तपन पांडा, अश्मित पांडा, जगन्नाथ महिला सेवा समिति की महिलाएं शामिल हुए. महाप्रभु का रथ खींचकर भक्तों ने आशीर्वाद लिया. रथ देर शाम तक गणेश मंदिर स्थित जगन्नाथ मंदिर पहुंचा. महाप्रभु जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा को मंदिर में स्थापित किया गया. मौके पर मुसाबनी थाना प्रभारी अनुज कुमार सिंह सहित डुमरिया थाना के राजेश कुमार पुलिस बल के साथ मुस्तैद रहे.धालभूमगढ़ : रथयात्रा पर हुई पुष्प वर्षा
धालभूमगढ़.
नरसिंहगढ़ व कोकपाड़ा में शनिवार को बहुड़ा रथयात्रा निकाली गयी. श्रद्धालुओं ने गाजे बाजे के साथ संकीर्तन करते हुए महाप्रभु को मौसी बाड़ी से मंदिर पहुंचाया. नरसिंहगढ़ में अधिवक्ता दिलीप मिश्रा के घर स्थित मौसीबाड़ी से बहुड़ा रथयात्रा निकाली गयी. रथ खींचने के लिए सैकड़ों श्रद्धालु उमड़े. रास्ते में रथ पर पुष्पवर्षा होती रही. मौके पर पंडित विजय मिश्रा, अनुपम मिश्रा, प्रशांत मिश्रा, सुधांशु शेखर दास ने पूजा की. इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता मनोरंजन दास, पूर्व जिला जज पी आर दास, रवींद्रनाथ दास, भोलानाथ मिश्र, हर प्रसाद सिंह सोलंकी, प्रेमानंद साहा, शशांक शेखर दास उपस्थित रहे.बाहुड़ा रथ यात्रा पर गालूडीह में महाभोग का वितरण
गालूडीह.
गालूडीह स्थित प्राचीन बूढ़ा बाबा मंदिर परिसर में शनिवार को बाहुड़ा रथ यात्रा पर भंडारे का आयोजन किया गया. पुजारी विश्वमोहन चटर्जी ने भगवान जगन्नाथ को पूजा अर्चना कर भोग लगाया. सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है