बरसोल. बहरागोड़ा प्रखंड की खंडामौदा पंचायत स्थित जामबनी गांव में नव निर्मित हरि मंडप की प्राण प्रतिष्ठा शुक्रवार को संपन्न हुई. मौके पर रगड़ो खाल से 151 युवती व महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली. गाजे-बाजे व जय श्री कृष्ण के जयकारों के साथ यात्रा हरि मंडप प्रांगण में पहुंची. इसके बाद पुजारी मोहन आचार्य, देवाशीष आचार्य, शुकांती पति व शांतु पांडा ने पूजा की. देवी देवताओं का आह्वान, संस्कार, हवन पाठ व आरती हुई. रात को मंदिर परिसर में कीर्तन प्रस्तुत किया गया. मौके पर कमेटी के अध्यक्ष संजय राणा, कोषाध्यक्ष सोमाय हांसदा, सचिव मदन मोहन आचार्य, उपाध्यक्ष संतोष सातुआ, इंद्रजीत दास, संजय राणा, श्यामसुन्दर बारीक, तरनिसेन पाल, सुजीत दास, जितेन पाल,अरिंदम बारीक, शिवानी शंकर पाल, गोपबंधु कामिला, सुभाष साहू, शंभुनाथ सातुआ, मिहिर कुंवर, शक्तिपद कामिला, टुकू कामिला, स्वपन दास, भवेश चंद्र पाल, तपन कुमार दास, रतन कुमार दास, जदूनाथ पाल, चिरंजीव बारीक, मनोज कुंवर, पवन कुमार दास, कानन दास समेत कई मौजा के लोग शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है