घाटशिला. घाटशिला प्रखंड के पांच टोलों में डायरिया फैलने की सूचना पर शनिवार को जिला सर्विलांस टीम पहुंची. टीम ने राजस्टेट टोला, भुइयांडीहपाड़ा, चालकडीह, नमतापाड़ा और अमाइ नगर में बीमार लोगों की जांच की. इस दौरान कुल 65 लोग डायरिया से पीड़ित पाये गये. टीम ने राजस्टेट, भैया पाड़ा, चालकडीह समेत पांच जगहों से पानी का सैंपल एकत्रित किया. डायरिया की रोकथाम के लिए स्थानीय लोगों को जागरूक किया.
गर्भवती महिला को टाटा रेफर किया गया:
घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में डायरिया से पीड़ित मरीजों का इलाज चल रहा है. इनमें राजस्टेट के सुब्रत दे (6 वर्ष) और चालकडीह की 65 वर्षीय मालती कालिंदी शामिल हैं. एक गर्भवती महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए जमशेदपुर रेफर कर दिया गया. हालांकि, मरीजों के परिजनों का कहना है कि अस्पताल में कई दवा उपलब्ध नहीं हैं. उन्हें बाहर में बाजार से दवा खरीदनी पड़ रही है.हालत में सुधार, लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह:
अनुमंडल चिकित्सा प्रभारी डॉ आरएन सोरेन ने बताया कि हालात में पहले की तुलना में सुधार है. ज्ञात हो कि सिविल सर्जन के निर्देश पर शनिवार को जिला महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ असद के नेतृत्व में टीम घाटशिला पहुंची थी. टीम में एमपीडब्ल्यू वरुण पाल, सुशील तिवारी, एनएम रीना गुप्ता समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे. जिला की टीम ने लोगों को बरसात में मच्छरों से बचाव के लिए मच्छरदानी लगाकर सोने, साफ पानी पीने, जरूरत पड़े तो पानी उबाल कर पीने, घरों के पास साफ-सफाई रखने की सलाह दी.सोमवार को टीम फिर जायेगी :
डॉ. असद ने बताया कि पहली बार 10 जून को डायरिया के 10 मामले सामने आये थे, लेकिन जुलाई के पहले सप्ताह से मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है. लगभग तीन हजार की आबादी वाले गांवों में सर्वे और दवा वितरण जारी है. लोगों को जागरूक किया जा रहा है. टीम सोमवार को पुनः निरीक्षण करेगी.ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाएं और मलेरिया से बचाव की जानकारी दी
उपायुक्त के निर्देश पर सीएचसी के चिकित्सा प्रभारी डॉ गोपीनाथ माहली के नेतृत्व में एक मेडिकल टीम ने शनिवार को गुड़ाबंदा प्रखंड की फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत स्थित कोलाबाड़िया का दौरा किया. यहां चिकित्सा व्यवस्था का जायजा लिया. बीते दिनों डीसी ने कोलाबड़िया में जनता दरबार लगाकर समस्याओं की जानकारी ली थी. चिकित्सा प्रभारी को स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने का निर्देश दिया था. टीम ने आंगनबाड़ी केंद्र का भ्रमण किया. ग्रामीणों के स्वास्थ्य संबंधी सर्वे और गर्भवती महिलाओं की जांच, नवजात बच्चों का टीकाकरण, मलेरिया के रोकथाम पर आंगनबाड़ी केंद्र में विस्तृत रूप से चर्चा की. टीम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी गोपीनाथ महाली, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक अभय कुमार सिंह, प्रखंड लेखा प्रबंधक गोपीनाथ दास, ब्लॉक डाटा प्रबंधक गुरुपद कामेला, एएनएम अंजली महतो, सहिया मालती हेंब्रम, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है