घाटशिला.
नींद से उठकर एक बुजुर्ग घर का दरवाजा खोला, तो एक हाथी उसे सूंड से पकड़ लिया. चार हाथियों के झुंड में से एक हाथी ने बुज़ुर्ग को घर के अंदर से सूंड से घसीट कर बाहर निकाला और फिर कुचल कर मार डाला. यह दर्दनाक घटना गुरुवार सुबह झाड़ग्राम वन विभाग के पुकुरायी बीट क्षेत्र में घटी. मृतक का नाम परिमल महतो (61) है, जो पुकुरिया गांव निवासी बताया जा रहा है. घटना से इलाके में भय और सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गये. ग्रामीणों ने हाथियों की निगरानी के लिए नियुक्त एलीफैंट वॉचर्स की भूमिका पर भी सवाल उठाये. नाराज ग्रामीणों ने वन विभाग और पुलिस को शव उठाने से रोक दिया. बाद में वन विभाग की ओर से मुआवजा और मृतक के बेटे को नौकरी देने का आश्वासन मिला पर ग्रामीण शांत हुए और शव उठाने दिया. वन विभाग के अनुसार सुबह चार हाथियों का एक झुंड बांदरभुला बीट से भोजन की तलाश में पुकुरिया गांव में घुसा. तभी परिमल महतो ने जैसे ही घर का दरवाजा खोला एक हाथी उसे सूंड से पकड़ कर घर से बाहर घसीटा और आंगन में पटक दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. परिमल की पत्नी उर्मिला महतो ने कहा पति के मौत के बाद स्कूल पढ़ने वाले बेटे को लेकर अब कैसे घर चलाउंगी. वनमंत्री वीरबहा हांसदा ने कहा दुखद घटना है. जंगल के आस पास रहने वाले लोगों को सतर्क किया जा रहा है. वन विभाग लगातार प्रयास कर रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है