26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : शहीद गणेश हांसदा, दिलीप बेसरा व दामो टुडू के परिजन हुए सम्मानित

पूर्व सैनिक सेवा परिषद के तत्वावधान में शनिवार को शौर्य चक्र से सम्मानित एक्स वारंट ऑफिसर मो. जावेद और एक्स ऑनरी कैप्टन धानो टुडू के नेतृत्व में मऊभंडार कॉपर क्लब में करगिल विजय दिवस मनाया गया.

घाटशिला.

पूर्व सैनिक सेवा परिषद के तत्वावधान में शनिवार को शौर्य चक्र से सम्मानित एक्स वारंट ऑफिसर मो. जावेद और एक्स ऑनरी कैप्टन धानो टुडू के नेतृत्व में मऊभंडार कॉपर क्लब में करगिल विजय दिवस मनाया गया. मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया. मुख्य अतिथि स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन और विशिष्ट अतिथि बहरागोड़ा के विधायक समीर कुमार मोहंती ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर समारोह का उद्घाटन किया. बच्चों ने देशभक्ति गीत तेरी मिट्टी…, वंदे मातरम…, जय हो…, आरंभ है प्रचंड… आदि पर शानदार प्रस्तुतियां दीं. इसमें प्रथम किड्जी स्कूल गोपालपुर, द्वितीय संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर, तृतीय इरवाइन एडवेंटिस्ट स्कूल, चौथा शालिनी शेखर को मोमेंटो व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. शहीद गणेश हांसदा, शहीद दिलीप बेसरा, शहीद दामो टुडू के परिजनों समेत वीर नारी हेमयंती को सम्मानित किया गया. कालीराम शर्मा, हाजी अहमद साह (नवाब साहब) और भारत सेवा संघ बड़ाजुड़ी को गौरव सम्मान प्रदान किया गया. कार्यक्रम का संचालन जयंत उपाध्याय ने किया.

सरकार शहीद परिवारों को सम्मान व नौकरी देगी : रामदास

शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि ऐसे अवसर हमें यह संकल्प दिलाते हैं कि शहीदों के सम्मान से कभी समझौता नहीं होना चाहिए. हमें नयी पीढ़ी को यह सिखाना होगा कि देश का गौरव बनाये रखना हर नागरिक का कर्तव्य है. भगत सिंह और चंद्रशेखर आजाद जैसे महान क्रांतिकारियों के आदर्शों से हमें प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना है. सीएम हेमंत सोरेन की सरकार ने हाल में एक ऐतिहासिक फैसला लिया है. कैबिनेट की बैठक में निर्णय हुआ कि जो भी सैनिक या अर्धसैनिक बल का जवान देश की रक्षा करते शहीद हुए और जिनके परिवार झारखंड राज्य में रहते हैं, उनके आश्रितों को राज्य सरकार नौकरी देगी. यह कदम हमारे लिए केवल एक घोषणा नहीं, बल्कि शहीदों के परिवारों के प्रति राज्य की सच्ची संवेदनशीलता और सम्मान का प्रतीक है. इस निर्णय से राज्य के युवाओं में एक नयी ऊर्जा और गर्व की भावना जागी है. आज कई परिवार अपने बच्चों को सेना और अर्धसैनिक बलों में भेजने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. हमें विश्वास होता है कि झारखंड के नौजवान देश की रक्षा के लिए हमेशा आगे रहेंगे.

करगिल के शहीदों के बलिदान को सलाम

समीर मोहंतीबहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती ने कहा कि 1999 के करगिल युद्ध में 550 से अधिक सैनिकों ने अपने प्राण न्योछावर किये. ऐसे वीर योद्धाओं के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता. हमें उनका स्मरण कर देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने को हमेशा तैयार रहने का संकल्प लेना चाहिए. भारत माता के सम्मान की रक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी है.

मौके पर जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी कर्नल किशोर सिंह, लाइंस क्लब जमशेदपुर की पूर्वी घोष, देश परगना बैजू मुर्मू, मृत्युंजय सीट, बलराम मुर्मू, विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत, काजल डॉन, दुर्गा चरण मुर्मू, कॉपर मजदूर यूनियन के अध्यक्ष देवी प्रसाद मुखर्जी, सनत कालटू चक्रवर्ती, कैप्शन सुगदा मार्डी, नाइब सूबेदार, रघुनाथ हांसदा, अफसर मिश्रा, सूबेदार मेजर, लुगू बास्के,गोविंद सोरेन, गणेश मुर्मू, पंकज छेत्री, कान्हु सामंत, प्रधान सोरेन, जसपाल सिंह गिल, रतन मुर्मू, सुरेश बास्के समेत बड़ी संख्या में गणमान्य और स्कूली बच्चे मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel