बहरागोड़ा.
बहरागोड़ा में धान की खेती बड़े पैमाने पर होती है. इसके बावजूद अबतक लैंपसों में सब्सिडी दर पर धान बीज उपलब्ध नहीं कराया गया है. किसान बाजार से महंगी दर पर धान बीज खरीद रहे हैं. मई महीने में अब तक 141.2 एमएम बारिश हुई है. इसके कारण मिट्टी में नमी आ गयी है. किसानों ने खेतों को तैयार कर लिया है. महंगी दर पर बीज खरीदने के कारण किसानों का बजट बिगड़ रहा है. इसका असर आमदनी पर पड़ना तय है. इससे क्षेत्र के किसान विकसित नहीं हो पा रहे हैं. सही समय पर बीज उपलब्ध नहीं होने से छोटे वर्ग के किसान खेती में पिछड़ जाते हैं. लैंपस के प्रभारी असित कुमार दे ने बताया कि बीज के लिए ड्रॉप भेजा गया है. लैंपस में कब तक उपलब्ध होगा, इसकी सूचना अभी तक प्राप्त नहीं हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है