पोटका . उत्तर पोटका की स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आसनबनी में बनाये गये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर प्रसव सेवा शुरू कर दी गयी. शनिवार को यहां पहली बार सुरक्षित प्रसव कराया गया. बालिका शिशु के जन्म होने पर हर किसी के चेहरे पर खुशी देखी गयी. अब यहां नियमित रूप से प्रसव सेवा दी जायेगी. इसके लिये स्वास्थ्य विभाग की ओर से सीएचओ एवं एएनएम की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. यहां प्रसव सेवा शुरू किये जाने पर विधायक एवं उपायुक्त ने प्रसन्नता जाहिर की है.
पांच साल पहले बना था पीएचसी :
प्रखंड के उत्तर पोटका की आसनबनी, हाथीबिंदा, कुलडीहा एवं भाटिन पंचायत के लगभग 20 हजार की आबादी में सरकारी चिकित्सा सुविधा नहीं रहने के कारण मरीजों को 20 किमी दूर जमशेदपुर जाना पड़ता था. इसे ध्यान में रखते हुए आसनबनी में झारखंड सरकार द्वारा प्राथमिक चिकित्सा केंद्र का निर्माण लगभग पांच साल पूर्व किया गया. पद सृजित नहीं किये जाने के कारण पीएचसी को चालू नहीं किया जा सका था. विधायक संजीव सरदार पीएचसी को चालू करने की मांग करते रहे. उन्होंने विधानसभा में आवाज भी उठायी. अंतत: आसनबनी पीएचसी को चालू किया गया. इसमें प्रसव सेवा भी शुरू कर दी गयी.बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के लिए सरकार कृत संकल्पित : संजीव सरदार :
विधायक संजीव सरदार ने कहा कि झारखंड सरकार बेहतर चिकित्सा सेवा देने के लिये कृत संकल्पित है, जिसके तहत लगातार काम किया जा रहा है. पोटका में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण पूर्ण हो गया. आसनबनी में पीएचसी चालू हो गया है.हर किसी को नजदीक में ही गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा मिले, यही प्रयास : उपायुक्त :
उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि हर गांव, हर महिला को अपने नजदीक में ही गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा मिले.पीएचसी में दवा व उपकरण उपलब्ध : सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ साहिर पॉल ने कहा कि आसनबनी पीएचसी अब सुरक्षित प्रसव के लिए तैयार है. प्रशिक्षित स्टाफ, आवश्यक दवाएं एवं उपकरण उपलब्ध हैं. इससे आस-पास के गांवों की महिलाओं को इसका सीधा लाभ मिलेगा. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पोटका डॉ रजनी महाकुड़ ने कहा कि पीएचसी आसनबनी मे वर्तमान एक सीएचओ एवं चार एएनएम की प्रतिनियुक्त करते हुये ओपीडी एवं प्रसव सेवा शुरू की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है