चाकुलिया. चाकुलिया के सरडीहा गांव में सात दिवसीय गाजन पर्व का समापन धूमधाम से हुआ. बुधवार को अंतिम दिन बाबा शिव चौरेश्वर के प्रति श्रद्धालुओं ने हठभक्ति दिखायी. अपने शरीर पर यातनाएं देकर श्रद्धालुओं ने अपने आराध्य को प्रसन्न करने का प्रयास किया. एक श्रद्धालु ने जीभ में 6 एमएम का सरिया घुसा कर हठभक्ति दिखायी, इसे देख लोग दंग रह गये. सात दिनों तक गाजन पर्व में शामिल भोक्ता व्रत रखकर पूजा अर्चना व भक्ति में डूबे रहे. इस दौरान कई श्रद्धालुओं ने अंगारों पर नंगे पांव चलकर दिखाया. कार्यक्रम के सफल आयोजन में कमेटी के सदस्य सत्यनाथ नायक, भवतरण महाकुड, दिलीप राणा, किशोर राणा, बापी राणा आदि ने मुख्य भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है