गालूडीह.
घाटशिला वन क्षेत्र के हलदुबनी गांव के पास रविवार को वन विभाग की टीम ने छापामारी की. छापामारी के दौरान यहां जंगल के बीच काटकर रखी गयी भारी मात्रा में एकासिया लकड़ियों को वन विभाग ने जब्त कर लिया. छापामारी में वन विभाग के अमित सेन महतो और बलराम सिंह मुंडा आदि शामिल थे. जानकारी के अनुसार वन विभाग को सूचना मिली थी कि हलदुबनी में पेड़ों की कटाई की जा रही है. सूचना के बाद वन विभाग ने टीम के साथ छापामारी की. लकड़ी किसका है इसकी जांच पड़ताल की जा रही है. वन विभाग की टीम सभी लकड़ियों को जब्त कर ट्रैक्टर और पिकअप वैन में लादकर घाटशिला ले गयी. जब्त लकड़ियों की गिनती की जा रही है. वन विभाग की इस कार्रवाई से लकड़ी माफियाओं में हड़कंप मच गया है. लकड़ी माफिया के बारे में वन विभाग पता लगाने में जुट गया है.रैयत की आड़ में माफिया काट रहे जंगल
जानकारी के अनुसार रैयत की आड़ में क्षेत्र के लकड़ी माफिया जंगल काट रहे हैं. सूत्र बताते हैं कि जंगल से पेड़ों को काटकर रैयतों में मिलाकर दिखाया जा रहा है. इसकी जांच होगी, तो चौंकाने वाले मामले सामने आयेंगे. इसके पूर्व भी इस क्षेत्र में जिला की टीम ने छापामारी कर भारी मात्रा में काट कर रखी गयीं लकड़ियों को जब्त किया था. अब फिर भारी मात्रा में काट कर रखी गयीं लकड़ियां जब्त हुई हैं. वन विभाग गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गयी है.
लकड़ी माफियाओं ने सोमाडीह के ग्रामीणों को जान मारने की धमकी दी
पटमदा.
दलमा जंगल से हो रही साल लकड़ी की तस्करी के खिलाफ ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को पकड़कर वन विभाग के हवाले किया था. यह ग्रामीणों के लिए अब महंगा साबित हो रहा है. लकड़ी माफियाओं द्वारा सोमाडीह गांव के ग्रामीणों को जान मारने की धमकी दी जा रही है. घटना के विरोध में रविवार को सोमाडीह में ग्राम प्रधान अधर सिंह की अध्यक्षता में ग्राम सभा हुई. बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि ग्रामसभा सबसे ऊंची है, जल जंगल जमीन हमारा है. दलमा आंचलिक सुरक्षा समिति के अध्यक्ष जलन मार्डी ने कहा कि जिस तरह हमलोग तीर धनुष से माओवादियों का सेंदरा करके इस क्षेत्र में शांति स्थापित करने में सफल हुए, ठीक उसी तरह जंगल की रक्षा के लिए एक बार फिर लड़की माफियाओं के खिलाफ तीर धनुष उठाने की जरूरत है. महासचिव रामकृष्ण महतो ने कहा कि 1985 में वन सुरक्षा समिति का गठन कर इस जंगल को हमलोगों ने बचाया है, लेकिन माफियाओं द्वारा लगातार लकड़ी की कटाई की जा रही है. विभाग की मिलीभगत से ही लकड़ी माफिया क्षेत्र में बेखौफ होकर लकड़ी की तस्करी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिन ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को पकड़ा था, अब उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है. बैठक को काजल सिंह, प्रफुल्ल सिंह, अधर सिंह व अन्य ग्रामीणों ने भी संबोधित किया. बैठक में काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है