चाकुलिया. चाकुलिया वन क्षेत्र स्थित कालियाम पंचायत के राजाबासा साल जंगल में मंगलवार को परंपरागत हथियारों से लैस सैकड़ों सेंदरा वीर सेंदरा (शिकार) को रवाना हुए. लेकिन सेंदरा की तैयारी की भनक मिलते ही वन विभाग की टीम राजाबासा पहुंच गयी. सेंदरा वीरों को वनकर्मियों ने वन्य प्राणियों का शिकार नहीं करने के लिए समझाया. इससे पहले वन्य प्राणियों का शिकार नहीं करने के लिए वन विभाग ने विगत सोमवार को ही माइक से गांवों में प्रचार प्रसार किया था. वन कर्मियों के समक्ष सेंदरा वीरों ने हथियार रख दिया और आश्वस्त किया कि वे जंगल में शिकार के लिए प्रवेश नहीं करेंगे.सेंदरा करने पहुंचे लोगों के वापस लौटने तक वन विभाग की टीम जंगल के आस पास ही डटी थी. मालूम हो कि हर वर्ष बांग्ला नव वर्ष पोइला बैसाख पर आदिवासी समुदाय के लोग राजाबासा जंगल में सेंदरा पर्व मनाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है