24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : केंद्र की गलत निर्णय से दो लाख इंटर छात्रों का भविष्य दांव पर, बच्चों के भविष्य से खेल नहीं : रामदास

झारखंड के स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन गुरुवार को घाटशिला के एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र सरकार की गलत नीतियों पर जमकर बरसे.

घाटशिला.

झारखंड के स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन गुरुवार को घाटशिला के एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र सरकार की गलत नीतियों पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि केंद्र के गलत निर्णय से झारखंड में इंटर के दो लाख विद्यार्थियों का भविष्य दांव पर है. राज्य सरकार विद्यार्थियों के साथ गलत नहीं होने देगी. झारखंड सरकार केंद्र और राज्यपाल के निर्देश का पालन करेगी, लेकिन राज्य के दो लाख विद्यार्थियों के भविष्य से समझौता नहीं करेगी. डिग्री कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई बंद कर दी गयी है. राज्य सरकार वैकल्पिक व्यवस्था कर रही है. राज्य में 45 हजार शिक्षकों की नियुक्ति कि जा रही है, इनमें से 26 हजार पदों पर प्रक्रिया अंतिम चरण में है. साथ ही 10 हजार जनजातीय भाषाओं के शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. झारखंड में 42 अंगीभूत और 168 इंटर कॉलेज हैं. पांच किमी के दायरे के हाई स्कूल में प्लस टू की पढ़ाई शुरू की जायेगी. इंटर के छात्रों के लिए चार कमरों का भवन अलग से बनेगा. इंटर के छात्रों, शिक्षकों, शिक्षकेतर कर्मियों, घंटी आधारित शिक्षकों सभी का समायोजन सरकार करेगी.

4885 दिन सत्ता भोगने वाले भाजपाई आक्रोश रैली निकाल रहे

रामदास सोरेन ने कहा कि झारखंड गठन के बाद से बाबूलाल मरांडी 853 दिन, अर्जुन मुंडा तीन टर्म 709 दिन, 641 दिन और 857 दिन सत्ता में रहे. फिर रघुवर दास 1825 दिन सत्ता में रहे. वे आज आक्रोश रैली निकाल पूछ रहे हेमंत सोरेन ने क्या किया. यह दुर्भाग्य जनक है. बाबूलाल मरांडी स्थानीय नीति बेहतर बनायी थी. उन्ही की पार्टी के लोग सड़क पर उतरे और विरोध कर लागू नहीं होने दिया. चंपाई सोरेन घुसपैठिये-घुसपैठिये का रटा लगाये जा रहे हैं.

गुरुजी क्रेडिट कार्ड से संवर रहा छात्रों का भविष्य

रामदास सोरेन ने कहा कि गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से अब तक 1422 छात्रों ने विदेश पढ़ाई की इच्छा जतायी है. इनमें से 706 को स्वीकृति मिल चुकी है. पूर्वी सिंहभूम से 264 छात्रों ने आवेदन किया, जिनमें से 164 को मंजूरी दी गयी है.

भाजपा विकास में बाधकमंत्री ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार झारखंड को 1.40 लाख करोड़ रुपये वापस नहीं कर रही है. जल जीवन मिशन की राशि न मिलने के कारण घाटशिला व बड़ाजुड़ी जैसे क्षेत्रों में पानी टंकी निर्माण कार्य अधूरा है. धालभूमगढ़ एयरपोर्ट पर जमुना टुडू के बयान से पर्दा उठ गया है. झाटीझरना सड़क को केंद्र सरकार ने चौड़ीकरण के नाम पर काम रोक दिया.

सांसद आदर्श ग्राम बदहाल : कुणाल षाड़ंगी

झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि केंद्र सरकार पिछले पांच वर्षों से राज्य का लगभग 26 हजार करोड़ रुपये रोके हुए है, जिससे विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं. सांसद विद्युतवरण महतो के आदर्श ग्राम बदहाल हैं. मौके पर जिला परिषद की चैयरमन बारी मुर्मू, विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत, प्रखंड अध्यक्ष दुर्गाचरण मुर्मू, मुसाबनी प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन, कालीपद गोराई, वकील हेंब्रम, काजल डॉन, खुदीराम हांसदा, सुनाराम सोरेन आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel