घाटशिला.
भाजपा की पूर्वी सिंहभूम ग्रामीण जिला कमेटी ने शनिवार को घाटशिला के एक होटल में जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष चंडीचरण साव ने की. मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, विशिष्ट अतिथि बाबूलाल सोरेन, एसटी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष लखन मार्डी और सांसद प्रतिनिधि दिनेश साव समेत कई नेता उपस्थित थे. डॉ गोस्वामी ने कहा कि बीते 11 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने गरीबों, किसानों, मजदूरों और महिलाओं के हित में अनेक योजनाएं चलायी. पीएम आवास, मुफ्त राशन, आयुष्मान भारत जैसी योजनाएं देश के अंतिम व्यक्ति तक पहुंची हैं. पार्टी इन उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचायेगी.जन विरोधी है हेमंत सरकार
उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार जन विरोधी है. वृद्धावस्था पेंशन, मंईयां सम्मान योजना, दिव्यांग और विधवा पेंशन जैसी योजनाएं दम तोड़ चुकी हैं. सड़कें बनते ही टूट रही हैं. बालू और पहाड़ों की तस्करी हो रही है. बांग्लादेशी घुसपैठिएं बढ़ गये हैं. उन्होंने कोल्हान क्षेत्र में इन्हें नहीं बसने देने की बात कही. डॉ गोस्वामी ने कहा कि सरकार रोजगार देने में विफल है. उल्टा 1700 पारा शिक्षकों को नौकरी से निकालने की योजना बना रही है.
24 जून को प्रखंडों पर विरोध प्रदर्शन करेगी भाजपा
उन्होंने 24 जून को प्रदेश के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की घोषणा की. डॉ गोस्वामी ने कहा कि बालू की अवैध तस्करी हो रही है. बीमार मरीजों को समय पर एंबुलेंस नहीं मिल रही है. मौके पर सत्या तिवारी, हराधन सिंह, हेमंत नारायण देव, गौरचंद्र पात्रा, सत्य नारायण पुष्टि, अमरदीप शर्मा, सूजन मन्ना आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है