घाटशिला.
बाहर में पढ़ाई कर रहे राज्य के विद्यार्थियों की लंबित छात्रवृत्ति व बहरागोड़ा समेत एकलव्य विद्यालयों में पढ़ाई चालू कराने को लेकर झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने आदिवासी कल्याण मंत्री चमरा लिंडा से मुलाकात की. मंत्री ने बताया कि एसटी/एससी विद्यार्थियों के लिए राशि आवंटित है. लगातार संस्थानों को निर्गत कि जा रही है. ओबीसी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के रूप में मिलने वाली मैचिंग राशि में केंद्र का हिस्सा होता है, जो समय से निर्गत नहीं होने से देर हो रही है. राशि मिलते ही ओबीसी विद्यार्थियों को राशि भेज दी जायेगी. बहरागोड़ा समेत सभी कस्तूरबा विद्यालय (जिनका भवन तैयार है) में शिक्षकों की नियुक्ति केंद्र को करनी है. यह प्रकिया समय पर नहीं की जा रही है. इसके कारण पढ़ाई शुरू नही हो नहीं पा रही है. राज्य सरकार सभी कस्तूरबा विद्यालयों में सितंबर तक शिक्षकों व अन्य कर्मियों की नियुक्ति करेगी. सभी विद्यालयों में पढ़ाई शुरू करायेगी. घाटशिला अनुमंडल से कई विद्यार्थी ओडिशा के मयूरभंज जिले स्थित सीमांत इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंस में शिक्षारत हैं. छात्रवृत्ति आवेदन पोर्टल पर उनका पंजीकरण तकनीकी कारणों से नहीं हो पा रहा है. कई सप्ताह से प्रयासरत हैं. मंत्री ने विभाग की तकनीकी शाखा के प्रमुख को दूरभाष पर तुरंत कार्रवाई का आदेश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है