24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : राज्यपाल ने शहीद चानकु महतो की प्रतिमा का अनावरण

चाकुलिया हवाई अड्डा के पुनरुद्धार की राज्यपाल से की मांग

चाकुलिया.

चाकुलिया के भालूकबिंधा में गुरुवार को झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने स्वाधीनता सेनानी शहीद चानकु महतो की प्रतिमा का अनावरण किया. उन्होंने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. शहीद चानकु महतो के 169वें शहादत दिवस पर शहीद चानकु महतो स्मारक समिति ने कार्यक्रम किया.

प्रशासन ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया

राज्यपाल संतोष गंगवार को चाकुलिया में जिला प्रशासन की टीम ने गार्ड आफ ऑनर दिया. मौके पर उपायुक्त अनन्य मित्तल, एसएसपी कौशल किशोर, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, एडीएम अनिकेत सचान आदि मौजूद रहे.

चाकुलिया हवाई अड्डा के पुनरुद्धार की राज्यपाल से की मांग

मौके पर लघु उद्योग संघ ने राज्यपाल से चाकुलिया हवाई अड्डे का पुनरुद्धार की मांग की. बताया गया कि उक्त हवाई अड्डा द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान बनाया गया था. बाद में बांग्लादेश मुक्ति युद्ध के दौरान मुक्ति वाहिनी के लिए प्रशिक्षण मैदान के रूप में इस्तेमाल किया गया था. यह एशिया का दूसरा सबसे बड़ा हवाई अड्डा है. लगभग 550 एकड़ में फैला हुआ है. मेक इन इंडिया पहल के तहत हवाई अड्डे को पुनर्जीवित करने से लाभ मिलेगा. ज्ञापन सौंपने वालों में दुर्गा प्रसाद लोधा, दीपक झुनझुनवाला, राजेश लोधा आदि शामिल थे.

चाकुलिया को उद्योग हब के रूप में विकसित करायें : मारवाड़ी युवा मंच

चाकुलिया मारवाड़ी युवा मंच की संकल्प शाखा ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा. इसमें चाकुलिया को उद्योग हब के रूप में विकसित करना, 100 बिस्तरों वाला अस्पताल व चाकुलिया स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित करने की मांग की गयी. ज्ञापन में लिखा गया कि चाकुलिया और उसके आस-पास कई लघु उद्योग हैं, इसे उद्योग हब के रूप में विकसित किया जाना चाहिए. चाकुलिया में कम से कम 100 बिस्तरों वाला पूर्ण विकसित अस्पताल बनाने, चाकुलिया में वंदे भारत व अन्य तेज़ गति की ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित करने की मांग की गयी. ज्ञापन सौंपने वालों में विवेक लोधा,अमितेष रुंगटा, देवेन्द्र अग्रवाल, विकास अग्रवाल, विक्रम लोधा आदि शामिल थे. मौके पर घाटशिला एसडीओ सुनील चंद्र, अमित महतो, शीतल ओहदार, जिप सदस्य धरित्री महतो, रायदे हांसदा, पूर्व जिप सदस्य जगन्नाथ महतो, सुनाराम हांसदा तथा आयोजन समिति के हरिशंकर महतो, मनोरंजन महतो, चंदन महतो, स्वपन महतो, कोकिल चंद्र महतो, सहदेव महतो, जितेंद्र महतो, जयदेव महतो, रंजन महतो, सौरभ महतो,ज्योत्सना महतो आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel