प्रतिनिधि, बहरागोड़ा
बहरागोड़ा बाजार स्थित देव वाटिका में तीन जून को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित होगा. इसका नेतृत्व भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी कर रहे हैं. यहां राज्यपाल संतोष गंगवार मैट्रिक के 120 मेधावियों को सम्मानित करेंगे. सोमवार को घाटशिला के एसडीएम सुनील चंद, एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर, बीडीओ केशव भारती, सीओ राजाराम सिंह मुंडा, बहरागोड़ा आरक्षी निरीक्षक अनिल नायक, थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा आदि ने वन विश्रामागार से कार्यक्रम स्थल तक पैदल मार्च करते हुए निरीक्षण किया.
इस दौरान कार्यक्रम स्थल व उसके आस-पास सुरक्षा व्यवस्था, मंच का निर्माण, बैठने की व्यवस्था और पार्किंग को लेकर पदाधिकारी के साथ समीक्षा की.
मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष चंडी चरण साव व बाप्तू साव ने अधिकारियों को कार्यक्रम से संबंधित जानकारी दी. समारोह में मैट्रिक परीक्षा में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले कुल 120 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा. समारोह में मुख्य अतिथि राज्यपाल संतोष गंगवार, विशिष्ट अतिथि सांसद विद्युत वरण महतो व राज्य सभा सांसद प्रदीप वर्मा उपस्थित रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है