चाकुलिया.
चाकुलिया स्थित भालुकबिंधा में गुरुवार को स्वतंत्रता सेनानी शहीद चानकु महतो की मूर्ति का अनावरण राज्यपाल संतोष गंगवार करेंगे. इसके लिए शहीद चानकु महतो स्मारक समिति के सदस्यों ने भव्य पंडाल का निर्माण कराया है. बुधवार को एडीएम लॉ एंड ऑर्डर सह डीडीसी अनिकेत सचान, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, घाटशिला एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर आदि ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया. कार्यक्रम स्थल व मंच पर व्यवस्था देखी. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल संतोष गंगवार शामिल होंगे. विशिष्ट अतिथि के तौर पर सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्व सांसद शैलेंद्र महतो, पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री श्रीकांत महतो, पुरुलिया सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो, गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश सिंह चौधरी आदि शामिल होंगे. आयोजन में हरिशंकर महतो, मनोरंजन महतो, चंदन महतो, विजय गुलजार, सहदेव महतो, रंजन महतो, सौरभ महतो आदि सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है