चाकुलिया.
12 हाथियों के एक झुंड ने गुरुवार की रात चाकुलिया पंचायत के तड़ंगा, पुरनापानी और माड़दाबांध में उत्पात मचाया. पुरनापानी में जंगली हाथी के हमले से माझी बाबा कादु माझी बाल-बाल बच गये. वह अपने घर के कमरे में सो रहे थे. वहीं धान के बोरे रखे हुए थे. जंगली हाथी ने दीवार तोड़कर सूंड के सहारे धान के बोरे को निकाल कर खाया और बर्बाद किया. हाथी के धक्के से आधी दीवार गिर गयी. कादू माझी दबने से बच गये. आवाज सुनकर कादू माझी घर के कोने में घंटों दुबके रहे. काफी देर बाद क्षेत्र के लोगों की आवाज सुनने के बाद घर से बाहर निकले. इसके बाद हाथियों का एक झुंड तड़ंगा पहुंचा. वहां कई बागान में घुसकर केले के पौधे और बांस की फसल को नुकसान पहुंचाया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग की क्विक रिस्पांस टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद हाथियों को खदेड़ा गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है