पोटका.
पोटका के कालिकापुर गांव में झारखंड बांग्ला भाषी उन्नयन समिति के जन जागरण कार्यक्रम के तहत माताजी आश्रम हाता द्वारा तीन अपूर पाठशाला का शुभारंभ किया गया. यहां स्थानीय बच्चों को बांग्ला भाषा सिखायी जायेगी. कालिकापुर में खोले गये तीन अपुर पाठशाला में मानहाड़ा रोड, कालिकापुर सदर पाड़ा व कालिकापुर धोड़ी पाड़ा में शामिल है. तीनों केंद्रों का उद्घाटन समारोह के माध्यम से किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में घाटशिला के अध्यक्ष तापस चटर्जी, समाजसेवी जन्मेजय सरदार और पूर्व जिला परिषद सदस्य करुणामय मंडल उपस्थित थे. मौके पर उपस्थित साहित्यकार सह समाजसेवी सुनील कुमार दे ने कहा कि बांग्ला भाषा को पुर्नजीवित करने के उद्देश्य से माताजी आश्रम हाता की ओर से लगातार अपुर पाठशाला बांग्लाभाषी गांवों में खोला जा रहा है, जो आगे भी जारी रहेगी. मौके पर मुख्य अतिथि तापस चटर्जी ने कहा कि भले ही घाटशिला के गौरीकुंज ने अपुर पाठशाला का शुभारंभ किया है, लेकिन झारखंड में अपुर पाठशाला का प्रचार और प्रसार सुनील कुमार दे के नेतृत्व में माताजी आश्रम द्वारा किया जा रहा है, जो सराहनीय है. राज्य में अपुर पाठशाला का पहल काफी सकारात्मक देखने को मिल रहा है. मातृभाषा का कोई विकल्प नहीं है, इसलिए सभी को अपनी अपनी मातृभाषा शिखना चाहिए. यहां स्थानीय डॉ विकास चंद्र भकत ने कालिकापुर में अपुर पाठशाला के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला. इस अवसर पर भवतारण मंडल, रवींद्र नाथ भकत, कौशिकी रानी भकत, उत्पल भकत, नेहार सरकार, चंद्रनाथ भकत आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है