22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : विधायक ने चाकुलिया को एंबुलेंस दी, मरीजों को राहत

एंबुलेंस के अभाव में क्षेत्र के लोगों को परेशानी हो रही थी, शिकायत मिलने पर विधायक ने निजी स्तर पर एंबुलेंस देने की घोषणा की थी

चाकुलिया.

बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती ने अपने वादे के मुताबिक सोमवार को निजी फंड से चाकुलिया की आम जनता के लिए एक एंबुलेंस दी. पिछले दिनों कनाईश्वर पहाड़ पूजा से लौटते समय दुर्घटना के बाद समय पर एंबुलेंस नहीं मिली थी. इसकी शिकायत विधायक समीर मोहंती के पास पहुंची थी. उन्होंने एक एंबुलेंस देने की घोषणा की थी. सोमवार को चाकुलिया स्थित अपने कार्यालय से पूजा के बाद हरी झंडी दिखाकर विधायक ने एंबुलेंस को रवाना किया.

चाकुलिया सीएचसी में एंबुलेंस की कमी थी

ज्ञात हो कि उन्होंने पहले भी निजी फंड से एक एंबुलेंस दी थी. उक्त एंबुलेंस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से लोगों को परेशानी हो रही थी. चाकुलिया सीएचसी में एंबुलेंस की कमी है. 108 सेवा से संचालित एंबुलेंस में तकनीकी कारणों से मरीजों को बेहतर उपचार के लिए दूसरे जगह तक पहुंचने में देरी होती है. आपात स्थिति में किसी मरीज की जान न जाये, उसे बेहतर उपचार के लिए अच्छे अस्पतालों तक पहुंचाया जा सके. इसके लिए पहल की गयी.

बहरागोड़ा व चाकुलिया सीएचसी को और एंबुलेंस देंगे

विधायकने कहा कि बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के सीएचसी बहरागोड़ा व सीएचसी चाकुलिया को जरूरत के अनुसार और एंबुलेंस अपनी विधायक निधि से उपलब्ध करायेंगे. किसी भी मरीज को तकलीफ न हो. मौके पर प्रमुख धनंजय करुणामय, गौतम दास, विशाल बारिक, अमर हांसदा, भृति सुंदर महतो, सुजीत दास, गोपन पड़ीहारी, राम बास्के, मनोज महतो, गौतम शर्मा, राशिद खान, गणेश दत्त आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel