23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : गुड़ाबांदा की पांच मुख्य सड़कें बदहाल, बारिश से बनीं तालाब

प्रखंड की पांच मुख्य सड़कें जर्जर हालत में हैं. ज्वालकाटा से अर्जुनबेड़ा गांव तक सड़क गड्ढों से भर गयी है.

गुड़ाबांदा.

गुड़ाबांदा प्रखंड की पांच मुख्य सड़कें जर्जर हालत में हैं. ज्वालकाटा से अर्जुनबेड़ा गांव तक सड़क गड्ढों से भर गयी है. वहीं, तेतुलडांगा से ओडिशा सीमा तक सड़क पर नुकीले पत्थर उभर आये हैं. जबकि, भूलागाड़ा से नागरापाल तक सड़क पर अनगिनत गड्ढे हैं. बारिश से सड़क तालाब बन गयी है. कासियाबेड़ा-महेशपुर सड़क भी गड्ढों में तब्दील है. जगह-जगह पत्थर निकल गये हैं. वहीं, कोइमा से मुसाबनी तक स्टेट हाइवे निर्माण के एक साल भी नहीं हुए हैं. वो टूटने लगी है. सभी जर्जर सड़कें बारिश में और बदहाल हो गयी हैं. इससे बड़ी आबादी प्रभावित हैं. ग्रामीणों ने पदाधिकारी से लेकर मंत्री तक आवेदन दिया है, लेकिन कोई पहल नहीं हुई.

बीडीओ डांगुर कोड़ाह ने बताया कि सड़क की स्थिति बहुत दयनीय है. सड़क को लेकर उपायुक्त को जानकारी देंगे, ताकि जल्द कुछ पहल हो. प्रमुख शुभजीत मुंडा ने कहा कि सड़क वर्तमान में खराब है. इससे बच्चों को स्कूल जाने में काफी मुश्किल हो रही है. नागरापाल गांव के ग्रामीण सुभाष महतो ने बताया कि सड़क पर चलना मुश्किल है. गर्भवती महिलाओं को अस्पताल ले जाने में परेशानी होती है. सड़क को जल्द बनाया जाये, अन्यथा ग्रामीण आंदोलन को बाध्य होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel