जादूगोड़ा.
राखा कॉपर माइंस में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) के भूतपूर्व कर्मचारियों और उनके आश्रितों की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को विश्वनाथ महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी 20 जुलाई को एक वृहत स्तर की बैठक आयोजित की जायेगी. इसमें सभी पूर्व कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्यों को आमंत्रित किया जायेगा. इस बैठक के दौरान एक संगठित कमेटी का भी गठन किया जायेगा. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि कर्मचारियों और उनके आश्रितों की विभिन्न लंबित मांगों को लेकर एचसीएल के अधिकारियों से वार्ता की जायेगी. यदि भविष्य में किसी भी प्रकार की बहाली की प्रक्रिया शुरू होती है तो उसमें भूतपूर्व कर्मचारियों के संगठन के साथ चर्चा आवश्यक होगी, अन्यथा आंदोलन का मार्ग अपनाया जाएगा. बैठक में मनोज प्रताप सिंह, अधिवक्ता धनंजय सिंह, लिटा राम मुर्मू, वैधनाथ शर्मा, हरे राम ओझा, दीपक दास, सुकदा मुर्मू, दिनु मुर्मू समेत दर्जनों की संख्या में पूर्व कर्मचारी व उनके परिजन उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है