23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : भाजपा की मानसिकता आदिवासी विरोधी झारखंडी समझ चुके हैं : रामदास सोरेन

हेमंत सोरेन सरकार के साढ़े पांच साल की उपलब्धियों पर रविवार को धालभूमगढ़ के पंडित कॉम्प्लेक्स में एक दिवसीय कार्यशाला हुई.

धालभूमगढ़.

हेमंत सोरेन सरकार के साढ़े पांच साल की उपलब्धियों पर रविवार को धालभूमगढ़ के पंडित कॉम्प्लेक्स में एक दिवसीय कार्यशाला हुई. इसकी अध्यक्षता झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन चंद्र हांसदा ने की. कार्यशाला में मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू, कुणाल षाड़ंगी व जिला परिषद की चेयरमैन बारी मुर्मू उपस्थित रहे. शिक्षा मंत्री ने कहा कि भाजपा 11 साल की उपलब्धियों का झूठा ढिंढोरा पीट रही है. कार्यकर्ता व ग्रामीण उनके झांसे में ना आयें. भाजपा राज्य सरकार को लेकर झूठा प्रचार कर रही है. भाजपा आदिवासी विरोधी मानसिकता वाली पार्टी है. झारखंडी इनकी चाल को समझ चुके हैं. 11 साल में आदिवासी-मूलवासी के लिए कोई काम नहीं किया. पूंजीपतियों को लाभ देने के लिए रघुवर सरकार ने महिलाओं के नाम पर एक रुपये में जमीन रजिस्ट्री का काम किया. भाजपा ने लगभग 22 लाख एकड़ भूमि लैंड बैंक के नाम पर पूंजीपतियों को दे दी. हमारी सरकार ने गरीब आदिवासी बच्चों को विदेश में पढ़ने का मौका प्रदान किया.

मंईयां योजना व जन्म प्रमाण पत्र फर्जीवाड़ा में भाजपाइयों का हाथ

मंत्री ने कहा कि घाटशिला के हेंदलजुड़ी में मंईयां सम्मान योजना के फर्जी लाभुक व माटियाबांधी में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के मामले में भाजपा के लोगों का हाथ है. सरकार को बदनाम करने की साजिश है. झामुमो प्रखंड व पंचायत अध्यक्ष गांवों में जायें. राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित लोगों की सूची बनायें. हेमंत सरकार ने गरीब, आदिवासी, आदिम जनजाति के जरूरतमंद लोगों के लिए काम किया है.

सत्ता व संगठन के बीच पुल का काम करें कार्यकर्ता : लक्ष्मण

पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू ने कहा कि सत्ता और संगठन के बीच में पुल का काम करना हर कार्यकर्ता की जवाबदेही है. झामुमो का इतिहास संघर्षों का रहा है. आज लोगों को विकास की आस झामुमो में दिखती है. कार्यशाला में प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन हांसदा ने प्रखंड में वर्ष 2025 तक राज्य सरकार की चल रही योजनाओं का आंकड़ा प्रस्तुत किया. कार्यशाला में जिला सचिव घनश्याम महतो, कोषाध्यक्ष कालीपद गोराई, प्रखंड प्रमुख देवला हांसदा, महिला मोर्चा की अध्यक्ष फुलमनी टुडू, पंसस प्रदीप कुमार राय, मुखिया विक्रम टुडू

आदि उपस्थित थे. एयरपोर्ट को लेकर 7 साल में एक ईंट नहीं गिरी : कुणाल

पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि हेमंत सरकार हर वर्ग की छोटी से छोटी समस्या को साधने की कोशिश कर रही है. आज राज्य के युवा विदेश जाकर पढ़ रहे हैं. 25 की जगह अब 50 छात्रों को विदेश भेजने का निर्णय सरकार ने लिया है. धूमधाम से धालभूमगढ़ में एयरपोर्ट का भूमि पूजन किया गया था, लेकिन 7 साल में एक ईंट नहीं गिरायी गयी. केंद्र सरकार पर राज्य का 1.32 लाख करोड़ रुपये बकाया है. भाजपा के नौ सांसद उक्त मुद्दा संसद में नहीं उठाते. कार्यशाला को जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, दुर्गा चरण टुडू, सुराई टुडू ने भी संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel